scorecardresearch
 

दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार, ये हैं टॉप 10 प्रभावित देश

Coronavirus, Covid-19 Latest News Updates: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि इन जानलेवा वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 773,730 पहुंच गई है. कोरोना के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.

Advertisement
X
 Coronavirus, Covid-19 Tracker
Coronavirus, Covid-19 Tracker
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 21,868,073
  • दुनिया में अब तक 773,730 कोरोनो मरीजों की मौत
  • कोरोना से प्रभावित देशों में तीसरे स्थान पर भारत

दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 2.18 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि इन जानलेवा वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 773,730 पहुंच गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, सोमवार शाम तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 21,868,073 हो गई है. 

Advertisement

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSI) के अनुसार अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है. जबकि कोरोना के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. आइए जानते हैं कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों का आंकड़ा...

देश का नाम  पॉजिटिव केस मौतों की संख्या ठीक हुए मरीज
अमेरिका  5,569,520 173,143 2,922,936
ब्राजील 3,340,197 107,879 2,432,456
भारत 2,661,396 51,176 1,932,839
रूस 927,745 15,740 736,101
साउथ अफ्रीका 587,345 11839 472,377
पेरू  535,946 26,281 365,367
मेक्सिको 522,162 56,757 355,101
कोलम्बिया 468,332 15,097 287,436
चिली 385,946 10,452 358,828
स्पेन  358,843 26,617 N/A


ये भी पढ़ेंः भारत में सबसे तेज बढ़ रहीं कोरोना से मौतें, आंकड़ा 50 हजार के पार

इसके अलावा ईरान, ब्रिटेन, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इटली, फ्रांस, टर्की, जर्मनी, इराक, फिलीपींस, इंडोनेशिया, कनाडा, कतर, कजाकिस्तान भी कोरोना से भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज हैं. जबकि 10,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, स्पेन, पेरू, ईरान, रूस, कोलम्बिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement