scorecardresearch
 

कोरोना: स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली समेत चार राज्यों को किया सचेत, शाह बोले- सावधानी जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को कोरोना संकट पर बैठक हुई. इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव की ओर से दिल्ली समेत कुल चार राज्यों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
देश के कई राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का संकट
देश के कई राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का संकट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी की राज्यों संग बैठक
  • स्वास्थ्य सचिव ने चार राज्यों को चेताया

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आठ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, बंगाल समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन दिया और राज्यों से सावधान रहने को कहा.

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यूरोप और अमेरिका में एक बार फिर केस बढ़ने लगे हैं, ऐसे में हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने को अनिवार्य करने की ओर ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसी बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कुछ राज्यों को लेकर चिंता व्यक्त की. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान को आने वाले दिनों में विशेष सावधानी बरतनी होगी.

गौरतलब है कि इन राज्यों में ही पिछले कुछ वक्त में कोरोना के नए मामलों और मौतों के आंकड़े में उछाल देखने को मिला है. यही कारण है कि सबसे अधिक प्रभावित आठ राज्यों के साथ पीएम मोदी ने बैठक बुलाई. इस बैठक में दिल्ली, केरल, गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

दिल्ली के सीएम ने की बेड्स की मांग
देश की राजधानी दिल्ली में त्योहार के सीजन के बाद से ही कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में पीएम मोदी के सामने 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की मांग की है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से प्रदूषण के मसले, पराली को लेकर हो रहे विवाद पर दखल देने की अपील भी की. 

आपको बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना के कुल मामलों की संख्या 91 लाख के पार चली गई है. अभी औसतन 40 हजार के करीब रोज केस आ रहे हैं, लेकिन दिल्ली-गुजरात जैसे राज्यों में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. यही कारण है कि कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू की वापसी हो रही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement