scorecardresearch
 

भारत में पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मरीज, 271 तक पहुंची संख्या

हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पहली बार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए. हिमाचल में 2 तो मध्य प्रदेश में 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

Advertisement

  • 19 मार्च को संक्रमित मरीजों की संख्या थी 195
  • हिमाचल और मध्य प्रदेश में कोरोना की दस्तक

दुनियाभर के कई देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे है. ये संक्रमण भारत में भी तेजी से फैल रहा है. 21 मार्च की सुबह 10 बजे तक मरीजों की कुल संख्या 271 पहुंच गई है.

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में पहली बार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए. हिमाचल में 2 तो मध्य प्रदेश में 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. केरल में अभी तक कोरोना वायरस के मरीजों के 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यहां 24 घंटे के अंदर यहां 12 नए मामले सामने आए.

गुजरात में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 पर पहुंच गई. अहमदाबाद में 3, वडोदरा में 2, सूरत और राजकोट में 1-1 मामले सामने आए. वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी एक-एक नए मामले की पुष्टि हुई. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

grphic_032120073655.jpg

कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ीं, सिंगर के खिलाफ लखनऊ में दर्ज की गई FIR

भारत में 13 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 89 थी, जो 14 मार्च को 96 हो गई. 15 मार्च को कोरोना के मामलों की संख्या 112 हो गई. 16 मार्च को इसमें बढ़ोतरी हुई और तादाद 124 हो गई. 17 मार्च को संख्या 139 पहुंची, जो 18 मार्च आते-आते 168 हो गई. 19 मार्च को कोरोना मरीजों की संख्या 195 हो गई, जिसने 20 मार्च को 250 का आंकड़ा छू लिया. 21 मार्च की सुबह 10 तक यह आंकड़ा 271 तक पहुंच गया.

1_032120062656.jpg

रविवार को बंद रहेगी मेट्रो सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद दिल्ली में कनाट प्लेस रविवार को बंद रहेगा. पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अतुल भार्गव ने बताया कि पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इसलिए रविवार को कनाट प्लेस बंद रहेगा. इसके अलावा मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी.

जनता कर्फ्यू को लेकर PM मोदी ने किया ये काम, इनको बताया कोरोना वॉरियर्स

महाराष्ट्र के चार शहर पूरी तरह बंद

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने शुक्रवार को पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया. ये शहरों में 31 मार्च तक बंद रहेगा. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement