तेलंगाना के जगतियाल में एएसपी दक्षिण मूर्ति का कोरोना की वजह से निधन हो गया. करीमनगर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले मूर्ति को करीमनगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
दक्षिण मूर्ति का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दक्षिण मूर्ति इससे पहले डीएसपी रैंक के अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. पिछले हफ्ते उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. बाद में वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में 67151 नए केस, 1059 लोगों की मौत
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस दक्षिण मूर्ति के निधन के बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम छा गया है. विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मूर्ति के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना संदेश भेजा.
बता दें, आंध्र प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज है. यहां पुष्ट मामलों की संख्या 3,71,639 तक पहुंच गई है जबकि ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 2,78,247 हो चुका है. इस बीमारी से अब तक 3460 लोगों की मौत हो चुकी है.