देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार को महाराष्ट्र से थोड़ी राहत भरी खबर आई. यहां रविवार की तुलना में सोमवार को नए मामले और नई मौतों में कमी आई. वहीं, मुंबई में भी संक्रमण के मामले तीन हजार से भी कम सामने आए. अच्छी बात ये रही कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. हालांकि, राजधानी दिल्ली से डराने वाले आंकड़े सामने आए.
देश के प्रमुख राज्यों का क्या रहा हाल
महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए. 567 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 47,71,022 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 70,851 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 6,56,870 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में रविवार को 2,662 नए मरीज मिले और 78 लोगों की मौत हुई.
दिल्लीः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,043 नए मामले सामने आए. 448 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 12,12,989 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 17,414 मरीजों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 29,192 नए मामले सामने आए. 288 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,42,413 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 13,447 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 2,85,832 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहारः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,407 नए मामले सामने आए. 82 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 5,09,047 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,821 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,07,667 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 12,062 नए मामले सामने आए. 93 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 6,00,430 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,905 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 85,750 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उत्तराखंडः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5,403 नए मामले सामने आए. 128 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,97,023 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,930 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 55,436 मरीजों का इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीरः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,733 नए मामले सामने आए. 51 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 1,87,219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,421 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 34,567 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटकः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 44,438 नए मामले सामने आए. 239 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 16,46,303 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 16,250 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 4,44,734 मरीजों का इलाज चल रहा है.
आंध्र प्रदेशः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,972 नए मामले सामने आए. 71 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 11,63,994 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 8,207 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 1,51,852 मरीजों का इलाज चल रहा है.
केरलः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 26,011 नए मामले सामने आए. 45 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 16,64,789 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,450 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 3,45,887 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब बातें सख्ती की....
यूपी में लॉकडाउन बढ़ा, बिहार में आज फैसला
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. पहले यहां 4 मई की सुबह लॉकडाउन खत्म होना था. लेकिन अब ये लॉकडाउन 6 मई की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. मेडिकल शॉप, सब्जी, फल, दूध, किराना की दुकान ही खुली रहेंगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे. वहीं, बिहार में भी लॉकडाउन लगने की पूरी-पूरी आशंका है. मंगलवार को 11:30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग बुलाई गई है. माना जा रहा है कि बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
वैक्सीनेशन को लेकर क्या है अपडेट?
चार दिन बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार से फिर से 45+ का वैक्सीनेशन शुरू होगा. वैक्सीन की कमी की वजह से मुंबई में वैक्सीनेशन सेंटर बंद थे. हालांकि, सोमवार से मुंबई में 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई. मंगलवार को अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
वहीं, वैक्सीन की कमी की वजह से एमपी में 1 मई से तीसरा फेज शुरू नहीं हो सका था. लेकिन अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 5 मई से प्रदेश में 18 से 44 साल के युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले 10 दिन में 1.48 लाख युवाओं को वैक्सीनेट करने का टारगेट है.
हालांकि, केरल में अभी भी 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने की उम्मीद नहीं है. राज्य सरकार ने केंद्र से वैक्सीन के डोज मांगे हैं. केरल सरकार का कहना है कि अभी जिन 45+ लोगों को वैक्सीन का एक डोज लग चुका है, उन्हें ही प्रायोरिटी दी जाएगी.