scorecardresearch
 

कहीं लॉकडाउन-कहीं अनलॉक: बंगाल में खुलेंगे रेस्टोरेंट, महाराष्ट्र और कर्नाटक अनलॉक से पीछे हटे, 10 बड़े अपडेट

कोरोना की दूसरी लहर ने जैसी तबाही मचाई थी, अब उससे राहत मिलती दिख रही है. ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत करने की ओर कदम बढ़ाया है. महाराष्ट्र में पहले अनलॉक की बात कही गई, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया. कर्नाटक में सख्ती जारी है, वहीं बंगाल में कुछ ढील दी गई है. 

Advertisement
X
कोरोना का असर कम होने के बाद कई जगह अनलॉक शुरू (फोटो: PTI)
कोरोना का असर कम होने के बाद कई जगह अनलॉक शुरू (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र, कर्नाटक में जारी रहेगा लॉकडाउन
  • बंगाल में रेस्तरां खोलने की छूट मिली
  • अन्य राज्यों में भी मिल सकती है छूट

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के नए केसों की संख्या कम हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर ने जैसी तबाही मचाई थी, अब उससे राहत मिलती दिख रही है. ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देने की शुरुआत करने की ओर कदम बढ़ाया है. महाराष्ट्र में पहले अनलॉक की बात कही गई, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया. कर्नाटक में सख्ती जारी है, वहीं बंगाल में कुछ ढील दी गई है. 

1.    कोरोना के कारण सबसे प्रभावित रहे महाराष्ट्र में लंबे वक्त से लॉकडाउन लगा है. बीते दिन पहले खबर आई कि महाराष्ट्र में पांच चरणों में अनलॉक शुरू होगा. इसमें अलग-अलग लेवल तय किए गए थे, कुछ जिलों में तो पूर्ण रूप से अनलॉक की बात कही गई थी. 

2.    पहले डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री विजय ने अनलॉक की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय की सफाई आ गई कि अभी अनलॉक शुरू नहीं हुआ है. यानी महाराष्ट्र में जिस तरह की सख्ती चली आ रही है, वही अभी लागू रहेगी. 

3.    महाराष्ट्र से इतर पश्चिम बंगाल में कुछ छूट की बात कही गई है. ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि बंगाल में अब पांच से आठ बजे के बीच रेस्तरां खुल सकते हैं. हालांकि, सभी स्टाफ को वैक्सीन लगी होनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. 

4.    कोरोना के कहर से जूझ रहे कर्नाटक में अभी ढील का ऐलान नहीं हुआ है. राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है. कर्नाटक में अभी पौने तीन लाख एक्टिव केस बचे हैं. 

5.    तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अगुवाई में शुक्रवार को मीटिंग होनी है, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला होगा. प्रदेश में लंबे वक्त से लॉकडाउन लगा है, जो 7 जून को खत्म होगा. तमिलनाडु में अभी 2.80 लाख एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: Dharavi के 2.5 वर्ग किमी में 8 लाख की आबादी, वहां कैसे कंट्रोल हुआ कोरोना? 

6.    राजधानी दिल्ली में इस सोमवार को लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है. ऐसे में वीकेंड के बीच दिल्ली सरकार अनलॉक को लेकर कोई फैसला ले सकती है. दिल्ली में लगातार कोविड के एक्टिव केसों में कमी आ रही है. दिल्ली में अब 9 हजार से कम एक्टिव केस हैं.

7.    दिल्ली की तरह ही यूपी में एक्टिव केस कम होने लगे हैं, ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में कुछ हदतक अनलॉक किया गया है. हालांकि, जिन इलाकों में 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, उनमें कोई ढील नहीं दी गई है. यूपी में अभी ऐसे दस जिले हैं, जहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 

8.    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब कोविड केस में कमी आई है, ऐसे में अस्पतालों में फिर से ओपीडी सेवाओं की सर्विस को शुरू किया जाएगा. कोरोना के मामले बढ़ने से इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी सर्विस की शुरुआत होगी.

9.    कोरोना की दूसरी लहर में तबाही के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में अब एक्टिव केस में कमी आ गई है. पूरे देश में एक्टिव केस की संख्या 17 लाख से नीचे चली गई है, जो एक वक्त में 30 लाख के आंकड़े को पार कर रही थी.  

10.    कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन का मिशन भी जारी है. अभी तक 22 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं, जबकि जून में 12 करोड़ के करीब वैक्सीन लगाने की बात सामने आई है. जुलाई के बाद देश में अन्य वैक्सीन भी उपलब्ध हो सकती हैं. 

Advertisement

इस बार राज्य सरकारें अनलॉक करने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रही हैं. जिन इलाकों में कोरोना के केस बिल्कुल ना के बराबर हैं, वहां पर भी सख्ती के साथ कुछ ढील दी जा रही है. गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर जब थमी थी, उसके बाद अनलॉक हुआ था और अचानक ने कोरोना ने फिर पैर पसार लिए थे. 

 

  • क्या अब सरकारों को अनलॉक की ओर बढ़ना चाहिए?

Advertisement
Advertisement