scorecardresearch
 

चीन के 27 शहरों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का खौफ, बीजिंग घुसने पर कई पाबंदी

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के 18 प्रांतों के 27 शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण बढ़ने के पीछे डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. इतना ही नहीं, मामले बढ़ते ही पाबंदियां भी लगा दी गई हैं.

Advertisement
X
संक्रमण बढ़ते ही कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. (फाइल फोटो-PTI)
संक्रमण बढ़ते ही कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 प्रांतों के 27 शहरों में बढ़ा संक्रमण
  • राजधानी बीजिंग में पाबंदियां लगाईं गईं
  • रूस से आने वाली फ्लाइट से है कनेक्शन

जिस चीन से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फैलने की बातें कही जाती हैं, उसी चीन में अब डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) कहर बरपा रहा है. चीन के 18 प्रांतों के 27 शहरों में डेल्टा वैरिएंट के कारण कोरोना के मामले (Corona Cases) बढ़ते जा रहे हैं. 

Advertisement

चीन सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 18 प्रांतों के कम से कम 27 शहरों में 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिनमें राजधानी बीजिंग, जिआंग्सु और सिचुआन जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, चीन में रिस्क कैटेगरी वाले इलाके भी बढ़ गए हैं. फिलहाल, वहां 91 इलाके ऐसे हैं जिन्हें मीडियम रिस्क कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 4 इलाके हाई रिस्क कैटेगरी में हैं.

राजधानी बीजिंग में रविवार को कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं, जिनमें एक एसिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) है. तीनों एक ही परिवार के हैं जो हाल ही में झैंगजियाजी से लौटे हैं. झैंगजियाजी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बीजिंग सेटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) ने गुरुवार को इनका टेस्ट किया था और जांच से पता चला कि ये सभी डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- कोरोना के खुलासे से पहले ही वुहान लैब के कर्मचारी पड़े थे बीमार, ले जाना पड़ा था अस्पताल: रिपोर्ट

केस बढ़ते ही पाबंदियां लागू

चीन में कोरोना के मामले बढ़ते ही पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं. बीजिंग म्यूनिसिपल गवर्नमेंट ने कहा है कि जिन इलाकों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले सामने आ रहे हैं, वहां के लोगों को बीजिंग में आने से रोका जा रहा है. 

चीनी मीडिया के मुताबिक, चीन में महामारी की शुरुआत नानजिंग के लुकोउ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सफाईकर्मियों के संक्रमण से शुरू हुई. बाद में संक्रमण वहां के स्थानीय लोगों में फैला और बाद में झैंगजियाजी तक जा पहुंचा. रविवार को 11 हजार से ज्यादा पर्यटक झैंगजियाजी घूमने आए थे. संक्रमण बढ़ने के बाद सभी टूरिस्ट स्पॉट को बंद कर दिया है और सभी पर्यटकों को वहां से जाने से पहले कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है.

चीन के टॉप रेस्पिरेटरी डिसीज स्पेशलिस्ट झोंग नैन्शेन ने झैंगजियाजी को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि बड़े शहर के तौर पर नानजिंग ने कोरोना से अच्छी तरह निपटा, लेकिन झैंगजियाजी के कारण छोटे शहरों में संक्रमण फैलने का डर भी सता रहा है.

एक्शन में चीनी सरकार!

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन में संक्रमण बढ़ने के पीछे झैंगजियाजी के मीली शियांग्शी ग्रांड थियेटर में हुए एक शो को भी जिम्मेदार माना जा रहा है, जहां हाल ही में एक शो के दौरान 2 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. झोंग का कहना है कि इस शो में शामिल सभी लोगों के करीबियों को ट्रैक किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं, नान्जिंग के अधिकारियों का कहना है कि न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग में 204 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से ज्यादातर का कनेक्शन लुकोउ एयरपोर्ट से है. ऐसा माना जा रहा है कि एयरपोर्ट पर संक्रमण रूस से आई एक फ्लाइट से फैला. एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि अगले 10 दिन में पूरे एयरपोर्ट को डिसइन्फेक्ट कर दिया जाएगा.

झैंगजियाजी और नानजिंग के अलावा और जिन शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां भी वायरस को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. चीन में रविवार तक कोरोना के 93,005 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,022 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. जबकि, 4,636 मरीजों की मौत हो चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement