
नए साल की शुरुआत के बाद कोरोना महामारी से राहत मिलती दिख रही थी, लेकिन फिर से बढ़ रहे संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जानकारी दी गई कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है.
मंत्रालय ने ये भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से अब तक 1,10,83,679 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कुल 2,71,282 केस एक्टिव हैं और अब तक 1,59,370 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को 39,726 नए केस सामने आए जो कि पिछले 110 दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके पहले 29 नवंबर को 24 घंटे में 41,810 नए केस दर्ज किए गए थे.
अब तक 4 करोड़ टीकाकरण
इस दौरान टीकाकरण के 63वें दिन भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया. शुक्रवार शाम 7 बजे तक दिन भर में 18.16 लाख टीके लगाए गए. इसके साथ ही देश में टीकाकरण की संख्या 4 करोड़ पार कर गई.
शुक्रवार सुबह दर्ज हुई 154 मौतों में से 48 सिर्फ महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद 32 पंजाब में और 15 केरल में दर्ज हुईं. कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53,138 मौतें हुई हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 12,573, कर्नाटक में 12,415, दिल्ली में 10,949, पश्चिम बंगाल में 10,300, उत्तर प्रदेश में 8,753 और आंध्र प्रदेश में 7,186 मौतें हुई हैं. इनमें से 70 फीसदी मौतें ऐसी हैं जिन्हें पहले से कोई न कोई बीमारी थी.
महाराष्ट्र में 25,681 नए केस, 70 मौतें
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25,681 नए केस दर्ज हुए और 70 मौतें हुईं. शुक्रवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,77,560 केस हैं. शुक्रवार को राज्य में 14,400 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक महाराष्ट्र में कुल 21,89,965 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 90.42% है.
अगर राजधानी मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को यहां 3062 केस आए और 10 मौतें हुईं. यहां फिलहाल 20140 एक्टिव केस हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 3235 नए मरीज सामने आए. इसी तरह पुणे में 19 मार्च को 2834 नए केस दर्ज हुए और 28 मौतें हुईं. पुणे में अब तक कुल 5017 मौतें हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि अगर केस बढ़ते हैं तो लॉकडाउन का विकल्प चुना जाएगा.
पंजाब में 2490 नए केस, 38 मौतें
पंजाब में शुक्रवार को लगातार तीसरा दिन रहा जब 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 38 मौतें हुईं और 2490 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 15,459 हो गई है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बढ़ते कोरोना केसों के चलते शुक्रवार को राज्य में कई तरह की पाबंदियों की घोषणा की. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया गया है. सभी शैक्षिक संस्थान 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान राज्य में सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने को कहा गया है. मॉल में 100 लोगों से ज्यादा नहीं हो सकते. पंजाब में सार्वजनिक सभाओं, अंतिम संस्कार, शादी आदि कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गई है.
सभी जिलों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति अपनाई जा रही है. अस्पतालों से कोरोना बेड के इंतजाम के लिए कहा गया है. सीएम ने अपील की कि घरों में 10 से ज्यादा लोगों को एकत्र न करें. सभी कोरोना प्रभावित जिलों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. रविवार को सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, मॉल वगैरह बंद रहेंगे.
पंजाब में लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ और मोगा सबसे प्रभावित जिले हैं. पंजाब कांग्रेस ने राज्य में 31 मार्च तक अपनी सभी रैलियां स्थगित कर दी हैं. कैप्टन अमरिंदर ने दूसरी पार्टियों से भी ऐसा करने को कहा है.
नए साल में पहली बार दिल्ली में 700 से ज्यादा नए केस, 4 मौतें
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में 607 नए केस दर्ज किए गए थे. शुक्रवार शाम तक यहां 716 नए केस दर्ज हुए. यानी केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3165 हो गई है. ये संख्या 12 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. इसके पहले 12 जनवरी को 3179 केस एक्टिव थे. राजधानी में संक्रमण दर 0.93% है.
नए साल में पहली बार दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या 700 के पार गई है. इससे पहले 27 दिसंबर को एक दिन में 757 केस आए थे. राज्य में संक्रमण दर 0.93 फीसदी हो गई है जो 28 दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब तक कुछ 6,46,348 केस दर्ज हुए हैं जिनमें से 6,32,230 लोग ठीक हो चुके हैं.
मास्क न पहनने पर कुल 5,22,314 लोगों का कटा चालान
19 मार्च को राजधानी में मास्क न पहनने वालों का चालान काटा गया. शाम 4 बजे तक कुल 818 लोगों को चालान कटा. मास्क न पहनने की वजह से अब तक कुल 5,22,314 लोगों का चालान काटा जा चुका है. अब तक थूकने की वजह से 3427 लोगों का चालान कट चुका है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से 38504 लोगों का चालान कट चुका है. हालांकि, राजधानी में अब तक 4,26,050 मास्क बांटा भी जा चुका है.
मध्य प्रदेश में 1140 नए केस
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1140 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना केसों की कुल संख्या 2,73,096 तक पहुंच गई है. चिंता की बात ये है कि मौतों का आंकड़ा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. 24 घंटे के दौरान राज्य में 7 लोगों की मौत हुई.
सबसे बुरे हालात इंदौर और भोपाल में है. शुक्रवार को इंदौर में 309 नए मरीज़ सामने आए हैं तो वहीं भोपाल में 272 नए मरीज़ मिले हैं. इन दोनों ही शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी 6 हज़ार 609 हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में हालात नहीं सुधरे तो सरकार संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए और सख्त कदम उठा सकती है.
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 को लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान ने इन तीनों शहरों में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना के भीषण प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 20 मार्च से महाराष्ट्र से आने वाली बसों को मध्य प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यही नहीं, मध्य प्रदेश से भी कोई बस 20 मार्च के बाद महाराष्ट्र नहीं जा पाएगी. मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में 17 मार्च की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने के अलावा 10 शहरों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है. ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम और छिंदवाड़ा में रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक बाजार बंद रखने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जीएनएम (नर्सिंग) शासकीय छात्रावास में पढ़ने वाली 12 छात्राएं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं.
यूपी में 393 नए केस, नोएडा में 26
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 393 नए केस दर्ज हुए और 4 लोगों की मौत हुई. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 90 केस दर्ज हुए और एक मौत हुई. दिल्ली से सटे में गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 26 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 25,727 हो गए हैं. जिले में सभी के लिए मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 24 घंटे में 26 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. विभिन्न अस्पतालों में 85 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक जिले में कुल 91 लोगों की मौत हुई है. नोएडा में अब तक 7,76,327 लोगों की कोरोना जांच की गई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है.
गुजरात में 1415 नए केस, 4 मौतें
गुजरात में भी शुक्रवार को 1415 नए कोरोना केस दर्ज हुए और 4 लोगों की मौत हुई. राज्य में अचानक कोरोना केस बढ़ने शुरू हो गए हैं, जिसे देखते हुए अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
शुक्रवार को शाम 7 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कुल 6147 केस एक्टिव हैं. राज्य में वैक्सीनेशन काफी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को वैक्सीन की 2,45,406 डोज लगाई गई. अब तक 26,41,905 लोगों को पहली डोज और 5,84,482 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
तमिलनाडु में 1,087 नए केस, पुडुचेरी में 31 मई तक स्कूल बंद
तमिलनाडु में शुक्रवार को 1,087 नए केस दर्ज किए गए. अब राज्य में कुल 8,64,450 केस दर्ज हो चुके हैं और अब तक कुल 12,582 मौतें हो चुकी हैं. राज्य में कुल 6,690 केस एक्टिव हैं. राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को 421 नए केस आए. पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. 9 से 12 की कक्षाएं हफ्ते में 5 दिन चलेंगी.