scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE: तमिलनाडु में कोरोना के 5795 नए केस, कुल आंकड़ा साढ़े तीन लाख पार

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अगस्त 2020, 9:25 PM IST

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर केस में उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को करीब 65 हजार नए केस दर्ज किए गए, जिसके साथ कुल केस की संख्या 27.67 लाख पहुंच गई है. देश में अबतक इस महामारी की वजह से कुल 52 हजार से अधिक मौत हो गई हैं.

देश में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार (PTI) देश में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार (PTI)

हाइलाइट्स

  • भारत में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार
  • 24 घंटे में 64 हजार से अधिक केस आए
  • अबतक 52 हजार से अधिक मौतें
  • दुनिया में करीब सवा दो करोड़ केस
9:25 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए केस

Posted by :- Devang Gautam

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,165 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 346 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 9,011 लोगों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में कोरोना के कुल 6,28,642 केस हो गए हैं. अब तक 21,033 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में कोरोना के 264 नए केस

Posted by :- Devang Gautam

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में मरीजों की संख्या 13225 हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना के 3865 एक्टिव केस हैं और अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है.

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में कोरोना के 5795 नए केस

Posted by :- Mohit Grover

पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5795 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब कुल कोरोना केस की संख्या 355449 पहुंच गई है. अगर चेन्नई की बात करें तो 24 घंटे में कुल 1186 केस सामने आए हैं, जबकि कुल केस की संख्या 1.20 लाख तक पहुंच गई है. 24 घंटे में कुल 116 मौत दर्ज हुई हैं, कुल मौतों की संख्या 6123 पहुंच गई है.

6:06 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में पांच हजार से अधिक केस आए सामने

Posted by :- Mohit Grover

बुधवार को उत्तर प्रदेश में पांच हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए. राज्य सरकार के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 5,156 नए मामले आए हैं. इसी के साथ वर्तमान में प्रदेश में 49,645 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

Advertisement
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश: कोरोना के 9742 नए केस, 24 घंटे में 86 की मौत

Posted by :- Mohit Grover

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 9742 नए केस दर्ज किए गए हैं, साथ ही 24 घंटे में 86 नई मौतें दर्ज हुई हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,16,003 पहुंच गई है जबकि 2906 मौतें हो गई हैं. अब आंध्र प्रदेश में 86 हजार एक्टिव केस और 2.26 रिकवर केस हैं.

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आप को सेल्फ क्वारनटीन कर लिया है. सोरेन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से कैबिनेट बैठक के दौरान मिले थे, बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

4:04 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

दुनिया में कोविड-19 के मामलों की तादाद 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के हवाले से ये आंकड़े सामने आए हैं. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1763 नए मामले सामने आए हैं. करीब 1800 लोग 24 घंटे में ठीक हुए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 24 घंटे में करीब 25 हजार टेस्ट किए गए.

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर बेतुके दावे करते नजर आए हैं.

 

Advertisement
3:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

अंडरवर्ल्ड  डॉन एजाज लकड़ावाला को कोरोना वायरस हुआ है. एजाज अभी जेल में बंद है, जिसके बाद उसे मुंबई के जीटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. यहां 103 साल के एक कोरोना मरीज ने बीमारी को पूरी तरह मात दे दी है. इस बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना केरल के लिए बड़ी खुशखबरी है. हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुजुर्ग मरीज का रिकवर होना अच्छे संकेत माने जा रहे हैं.  

पूरी खबर पढ़ें केरल में 103 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, 20 दिन बाद लौटे घर

1:43 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

राजस्थान में 699 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 10 नई मौतें दर्ज की गई हैं. प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 900 को पार चला गया है.

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से नौकरी पर संकट

Posted by :- Mohit Grover

कोरोना संकट दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी भारी पड़ रहा है. कोराना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण देश में करीब 1.89 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं. 

पूरी खबर पढ़ें: कोरोना संकट से देश में गईं 1.9 करोड़ लोगों की नौकरियां, जुलाई में ही 50 लाख बेरोजगार

Advertisement
11:22 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कुल मामले 8700 के पार हुए.

 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

इस वीडियो को देखें...

Posted by :- Mohit Grover

भारत में कोरोना टेस्टिंग में किस तरह तेजी आई है, एक नज़र डालें...

 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

देश में लगातार जारी है टेस्टिंग

Posted by :- Mohit Grover

मंगलवार को देश में कुल 8 लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं. अबतक देश में 3.17 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement