scorecardresearch
 

गोवा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कर्नाटक में लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़

गोवा में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पूरे देश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर गोवा में भी है. इसलिए वहां आज से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. वहीं उससे सटे कर्नाटक में भी संक्रमण पैर पसार रहा है.

Advertisement
X
गोवा-कर्नाटक में 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. (फाइल फोटो-PTI)
गोवा-कर्नाटक में 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोवा में आज से 24 मई तक लॉकडाउन
  • कर्नाटक में कल से लागू होगा लॉकडाउन

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में संक्रमण की दर को काबू में करने के लिए राज्य सरकारें अब संपूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रही हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है तो कई में लॉकडाउन जैसी ही सख्तियां लगा दी गई हैं. ऐसे ही दो राज्य हैं गोवा और कर्नाटक.

Advertisement

गोवा में आज से लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कर्नाटक में कल से लॉकडाउन लागू हो जाएगा. दोनों ही राज्यों से अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. एक तरफ गोवा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो कर्नाटक में लॉकडाउन से पहले बाजारों में भीड़ नजर आई.

गोवा की सड़कों पर पसरा सन्नाटा (फोटो- ANI)

गोवा देश का ऐसा राज्य है जहां संक्रमण दर सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को गोवा में संक्रमण दर 46% से ज्यादा थी. यानी, यहां हर 100 टेस्ट में से 46 से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. ऐसे में गोवा के हालात चिंता बढ़ाने लगे हैं. इसलिए यहां आज से 24 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. 

लॉकडाउन के दौरान गोवा में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. जबकि सब्जी, फल, राशन की दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहने की इजाजत दी गई है. गोवा में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रेस्टोरेंट भी खुले रहेंगे, लेकिन यहां से सिर्फ होम डिलीवरी ही हो सकेगी. शराब की दुकानें भी होम डिलीवरी के लिए ही खुलेंगी. 

Advertisement
गोवा में 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. (फोटो- ANI)

गोवा सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में शनिवार को 8,115 टेस्ट हुए थे, जिसमें से 3,751 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शनिवार को यहां 55 लोगों की जान भी गई. अब तक गोवा में 1,16,213 मामले सामने आ चुके हैं और 1,612 मौतें हो चुकी हैं. फिलहाल राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 32,387 है.

वहीं, कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है. यहां भी संक्रमण दर 30% से ज्यादा है. शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि यहां शुक्रवार को 1,57,027 टेस्ट किए गए थे, इनमें से 47,563 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उस दिन राज्य में 482 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया था. 

कर्नाटक में लॉकडाउन से पहले पैनिक बाइंग दिख रही है. (फोटो- ANI)

कर्नाटक में संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए सोमवार यानी 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. जबकि, सब्जी, फल, राशन की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी. होटल-रेस्टोरेंट और बार बंद रहेंगे. सीएम येदियुरप्पा ने बताया कि 10 बजे के बाद किसी को भी बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. 

Advertisement

कर्नाटक में क्योंकि सोमवार से लॉकडाउन लागू होने वाला है, उससे पहले रविवार को यहां के बाजारों में भीड़ देखी गई. संक्रमण के डर से बेखौफ लोग बाजारों में खरीदारी के लिए जुट रहे हैं. ऐसे भीड़ जुटने से संक्रमण के मामले बढ़ने का खतरा भी है.

इस भीड़ से संक्रमण बढ़ने का खतरा भी है. (फोटो- ANI)

राज्य में अब तक कोरोना के 18,86,448 मामले सामने आ चुके हैं और 18,286 लोगों की जान जा चुके हैं. अभी कर्नाटक में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,48,841 है. सबसे ज्यादा एक्टिव केसेस के मामले में भी कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है.

 

Advertisement
Advertisement