भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना के आंकड़े हाल के दिनों में बढ़े हैं. भारत में रोजाना मिलने वाले नए कोरोना मामले 40 हजार के आस-पास बने हुए हैं. वहीं, विश्व में पिछले हफ्ते कोरोना के 34 लाख नए मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के 3.4 मिलियन से अधिक नए मामले सामने आए, जो कि इससे पिछले सप्ताह की तुलना में 12 परसेंट अधिक है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि मौतों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोरोना से लगभग 57,000 लोगों की मौत हुई थी.
यह पाया गया है कि COVID-19 मामलों में सबसे अधिक वृद्धि पश्चिमी प्रशांत (वेस्टर्न पैसिफिक) और यूरोपीय देशों में हुई है. डब्ल्यूएचओ ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत और अमेरिका में थे.
भारत की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए एक सीरो सर्वे (राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण) के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. इस सर्वे में यह भी कहा गया कि 6 साल से अधिक आयु वाली देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक देश की एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है.
इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन
महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के तमाम राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां दैनिक मामलों की दर ऊंची है. वहीं, केरल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर पूर्व के 8 राज्यों में सक्रिय मामलों बढ़ोतरी देखी गई है. चिंता का विषय ये है कि महीने की शुरुआत में इनमें से कई राज्यों में संक्रमण दर काफी कम हो गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे हैं.
पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस
> केरल- 17,481
> महाराष्ट्र- 8,159
> आंध्र प्रदेश- 2,527
> ओडिशा- 1,927
> तमिलनाडु- 1,891
भारत में अब तक 4,18,987 मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 41,383 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 507 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना के 38,652 मरीज ठीक हुए हैं.
> कुल मामले: 3,12,57,720
> कुल ठीक हो चुके मरीज: 3,04,29,339
> सक्रिय मामले: 4,09,394
> कुल मौतें: 4,18,987
> वैक्सीनेशन का आंकड़ा: 41,78,51,151
India reports 41,383 new #COVID19 cases, 38,652 recoveries, and 507 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,12,57,720
Total recoveries: 3,04,29,339
Active cases: 4,09,394
Death toll: 4,18,987
Total vaccination: 41,78,51,151 pic.twitter.com/876XngVSIP
— ANI (@ANI) July 22, 2021
इधर, अमेरिका की सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आंकड़ा 34 लाख से 49 लाख के बीच हो सकता है. संस्था ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डेटा जुटाया है. उसके मुताबिक, कोरोना से बने हालात भारत की आजादी और बंटवारे के बाद सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है.