scorecardresearch
 

बड़े प्रदेश-स्लो रेस: वैक्सिनेशन में हिमाचल टॉप पर, दिल्ली का दूसरा तो बिहार-यूपी का 10वां-11वां नंबर!

सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन करने के मामले में हिमाचल प्रदेश देश में पहले नंबर पर है. यहां की 18 साल से ऊपर की 16.1% आबादी को दोनों डोज दी जा चुकी है. इतना ही नहीं, 62.1% आबादी को एक डोज लगाई जा चुकी है. सबसे ज्यादा आबादी को कवर करने के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
X
पहली और दूसरी डोज देने के मामले में हिमाचल टॉप पर (फाइल फोटो-PTI)
पहली और दूसरी डोज देने के मामले में हिमाचल टॉप पर (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिमाचल की आधी से ज्यादा आबादी वैक्सीनेट
  • दिल्ली में 45% आबादी को लगी पहली डोज

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Covid Second Wave) कमजोर पड़ती जा रही है तो इसके साथ ही वैक्सिनेशन (Covid Vaccination) का काम भी तेजी से जारी है. जनसंख्या के हिसाब से अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन करने के मामले में हिमाचल टॉप पर है. दूसरे नंबर पर दिल्ली है. जबकि, बिहार 10वें और यूपी 11वें नंबर पर है. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मिले डेटा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की 62.1% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. ये आंकड़ा पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि हिमाचल में 18 साल से ऊपर के हर 10 में से 6 व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है.

हिमाचल के बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है, जहां की 18 साल से ऊपर की 45.4% आबादी को वैक्सीन लग चुकी है. तीसरे नंबर पर 44.4% कवरेज के साथ गुजरात है. यूपी और बिहार इस मामले में काफी नीचे हैं. बिहार में अब तक 22% आबादी को ही वैक्सीन की एक डोज लगी है, जबकि यूपी में 21.5% आबादी को ही अभी तक पहली डोज दी जा सकी है.

Advertisement

दोनों डोज देने के मामले में भी हिमाचल टॉप पर

वहीं, वैक्सीन की दोनों डोज देने के मामले में भी हिमाचल सबसे आगे है. यहां की 18 साल से ऊपर की 16.1% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. दूसरे नंबर पर केरल है जहां 18% आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है. दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां की 18 साल से ऊपर की 13.9% आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं. इस मामले में यूपी और बिहार बहुत नीचे हैं. यूपी में अब तक 18 से ऊपर की 4% आबादी और बिहार की 3.7% आबादी को ही दोनों डोज दी गई है.

देश में अब तक 38.50 करोड़ डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के 38.50 करोड़ से ज्यादा डोज (Dose) दिए जा चुके हैं. इनमें से 30.87 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 7.62 करोड़ को दोनों डोज दी जा चुकी है. 

  • क्या कोरोना का खतरा देखते हुए धार्मिक-पर्यटक स्थलों पर लोगों की संख्या सीमित की जानी चाहिए?

Advertisement
Advertisement