scorecardresearch
 

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर बोले- संक्रमण चेन तोड़ने के लिए वीकेंड नहीं लंबे लॉकडाउन की दरकार

डॉ. श्याम अग्रवाल का कहना है कि 4 से 5 दिन पहले कोरोना के लगभग एक लाख मामले आ रहे थे. लेकिन 5 दिनों में ही मामले दोगुने हो गए हैं. ऐसे हालातों में वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी. अब लंबे लॉकडाउन की ज़रूरत है. 

Advertisement
X
देश में फिर से लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही
देश में फिर से लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगीः डॉ. श्याम
  • पीएम मोदी ने कोरोना पर आज रात 8 बजे बैठक की

देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है. रोजाना 2 लाख से ज्यादा केस, हजार से अधिक मौतें लोगों को डराने लगीं हैं. इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने कहा है कि वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी. देश में लंबे लॉकडाउन की ज़रूरत है.

Advertisement

डॉ. श्याम अग्रवाल का कहना है कि 4 से 5 दिन पहले कोरोना के लगभग एक लाख मामले आ रहे थे. लेकिन 5 दिनों में ही मामले दोगुने हो गए हैं. अब 2 लाख से अधिक केस आने लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पहले 300 से 400 मरीजों की मौत हो रही थी और अब लगभग 1400 मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे हालतों में वीकेंड लॉकडाउन से संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी. अब लंबे लॉकडाउन की दरकार है. 

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर श्याम अग्रवाल (फ़ोटो- ANI)

गौरतलब है कि देश में कोरोना से हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिन से रोजाना दो लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. एक्टिव केस में भी रोजाना करीब एक लाख की वृद्धि हो रही है. देश में एक्टिव केस अब 15 लाख से ज्यादा हो गए हैं.  

Advertisement

ऐसे में कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन का रुख किया है. दिल्ली में क्रवार से वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें कई तरह की पाबंदियों को लगाया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया गया है. एमपी के कई शहरों में लॉकडाउन जारी है. लेकिन कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहे. जिसको देखते हुए अब देश में संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है. 

देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच पीएम मोदी ने शनिवार रात 8 बजे एक बैठक की. इसमें मंत्रियों व अधिकारियों से उन्होंने चर्चा की. कोरोना के हालातों और वैक्सीनेशन की पीएम ने समीक्षा की. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग समीक्षा बैठक की थी.

Advertisement
Advertisement