scorecardresearch
 

नोएडा: यमुना प्राधिकरण के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सख्ती के निर्देश

नोएडा ग्रेटर नोएडा के सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं. ताजा मामला यमुना प्राधिकरण का है जहां पर 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
X
नोएडा में तेजी से फैलता कोरोना (PTI फोटो)
नोएडा में तेजी से फैलता कोरोना (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा के सरकारी कार्यालयों में कोरोना दस्तक
  • यमुना प्राधिकरण के कर्मचारी पॉजिटिव
  • 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

देश में कोरोना तेजी से पैर पसारता दिख रहा है. लगातार जारी रिकार्डतोड़ मामले सभी की चिंता बढ़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और मामलों में लगातार जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब नोएडा ग्रेटर नोएडा के सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना वायरस ने अपने पांव पसार लिए हैं. ताजा मामला यमुना प्राधिकरण का है जहां पर 11 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण में कोरोना की दस्तक

बड़ी संख्या में कर्मचारियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने भी दफ्तर में कम कर्मचारियों को आने को कहा है. मालूम हो कि प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना वायरस जांच के लिए शिविर लगाया गया था. उस शिविर में तमाम कर्मचारियों का कोविड टेस्ट हुआ और 11 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसी हफ्ते नोएडा प्राधिकरण में भी अफसरों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. सेक्टर 6 में प्राधिकरण के दफ्तर में करीब 175 लोगों की जांच की गई थी. इनमें से 9 संक्रमित पाए गए जबकि इससे पहले कि जांच में 10 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए.

बीजेपी विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह कोविड पॉजिटिव

Advertisement

वहीं जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. धीरेंद्र सिंह ने खुद को अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट कर लिया है. बीजेपी धीरेंद्र सिंह ने एक ट्वीट से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह कई दिन से थकान और हल्का बुखार महसूस कर रहे थे. डॉक्टरों ने कोरोना के सामान्य लक्षण बताए थे. अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने सभी मातहतों और संविदाकर्मियों से कोरोना महामारी की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी हाईअलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने कहा है कि जिले के सभी लोग रात 8:00 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटाकर घर पहुंच जाएं. रात 8:00 बजे से अगली सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सभी डीसीपी को आदेश दिए हैं कि वह अपने अपने इलाकों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाएं. 

नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते केस की वजह से ही योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है. लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहने वाला है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement