उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री छोटे लाल वर्मा की पत्नी की आगरा में कोरोना से मौत हो गई. अब तक योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में आठ मंत्री और कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का कोरोना के कारण निधन हो चुका है.
योगी सरकार के मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अतुल गर्ग का भी कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया, वहीं वर्मा की पत्नी का बुधवार को निधन हो गया.
इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राज शेखर, विधायक महेंद्र सिंह यादव, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, ये आंकड़ा 69,652 है. इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. इससे पहले एक दिन में भारत में कोरोना के इतने मरीज कभी नहीं मिले हैं. वहीं करीब 54 हजार लोग इस महामारी की चपेट में आने के बाद जिंदगी की जंग हार चुके हैं.