scorecardresearch
 

दिल्ली: कर्फ्यू में कपल ने की पुलिस से बदसलूकी, महिला बोली- इसे किस करना है, रोक सको तो रोक लो

महिला ने पहले तो कहा कि उसके पिता पु​लिस में एसआई हैं. ​पुलिसकर्मी जब इस रौब से दबाव में नहीं आए, तो महिला ने सीधे कहा कि मुझे इसे किस करना है, रोक सको तो रोक लो.

Advertisement
X
कर्फ्यू में घूम रहे कार सवार कपल की बदसलूकी
कर्फ्यू में घूम रहे कार सवार कपल की बदसलूकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिसकर्मियों से उलझ गया कपल 
  • बिना मास्क घूम रहे थे कार में 
  • दरियागंज इलाके का है ये मामला 

दिल्ली के दरियागंज इलाके में पुलिस वीकेंड कर्फ्यू को लेकर तैनात थी. इस दौरान वहां से एक कार गुजरी. पुलिसकर्मियों ने इस कार को रुकवा लिया. दोनों ने मास्क नहीं पहना हुआ था. कार सवार कपल ने पुलिसकर्मियों को हड़काना शुरू कर दिया. महिला ने पहले तो कहा कि उसके पिता पु​लिस में एसआई हैं. ​पुलिसकर्मी जब इस रौब से दबाव में नहीं आए, तो महिला ने सीधे कहा कि मुझे इसे किस करना है, रोक सको तो रोक लो.

Advertisement

कार सवार महिला ने पुलिसकर्मियों से जमकर अभद्रता की. पुलिसकर्मियों से लंबी बहस चली. इस दौरान महिला ने सीधे कहा कि उसके पिता भी पुलिस में एसआई हैं. फिर इस महिला ने जो कहा, वो सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. मास्क न लगाने की वजह पूछने पर महिला ने कहा कि मैं तो इसको किस करूंगी, रोक सको तो रोक लो. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली. 

बताया गया कि कपल के पास न तो कर्फ्यू पास था और ना ही फेस पर मास्क. जब पुलिस ने कार को रोका तो दोनों इंस्पेक्टर और SI के साथ बदतमीजी करने लगे. महिला ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी कहे. पुलिस को कहा कि कोई कोरोना नहीं है. बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है.

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला थाने से स्टाफ को बुलाया और दोनों को फिर थाने लेकर जाया गया. यहां पर इस कपल पर धारा 188 के तहत और 51 B DDMA के तहत केस दर्ज किया गया है, साथ ही चालान भी काटा गया. पुलिस ने आरोपियों के नाम पंकज दत्ता और आभा यादव बताए हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement