Delhi-Mumbai Coronavirus Update: ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस जहां दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में फिलहाल इस वैरिएंट को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. इसी बीच दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम रिपोर्ट हो रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार फिलहाल काबू में है.
दिल्ली में मंगलवार को 34 नए केस सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी. वहीं बुधवार को राजधानी में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए और 40 मरीजों को छुट्टी दी गई. राहत की बात ये रही कि कि बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. एक्टिव केस 286 बने हुए हैं. इनमें से दिल्ली के अस्पतालों में 111 मरीज एडमिट हैं. होम आइसोलेशन में इस समय 136 मरीज हैं.
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, अभी तक 14,40,973 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 14,15,589 मरीज रिकवर हुए हैं. 25,098 मरीजों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. मंगलवार को कोरोना के 59,507 टेस्ट हुए, आरटीपीसीआर से 50,224 और रैपिड एंटीजन से 9,283 टेस्ट हुए. दिल्ली में अभी तक 3,09,75,032 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी में घटते कोविड केस के बीच हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 102 रह गई है.
मुंबई में आए 108 केस
मुंबई में कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 108 पॉजिटिव केस सामने आए. 215 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब तक मुंबई में 7,42,176 लोग अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रिकवरी रेट 97% बना हुआ है. मुंबई में एक्टिव केस इस समय 1904 हैं.