scorecardresearch
 

कोरोना के नए स्ट्रेन से अब तक 38 लोग संक्रमित, आज यूपी, केरल और महाराष्ट्र में आए केस

सोमवार को मेरठ में 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केरल और महाराष्ट्र में भी नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज मिले हैं. केरल में 6 और महाराष्ट्र में 8 नए केस आए हैं.

Advertisement
X
कोरोना के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है (फाइल फोटो)
कोरोना के नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में 6 और महाराष्ट्र में 8 नए केस आए
  • मेरठ में संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है
  • देश में अब तक 38 मामलों की हुई पुष्टि

देश में अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने आफत बढ़ा दी है. सोमवार को यूपी, केरल और महाराष्ट्र में नए मामले आए. भारत में अब नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है. सोमवार को मेरठ में 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है. केरल और महाराष्ट्र में भी नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीज मिले हैं. केरल में 6 और महाराष्ट्र में 8 नए केस आए हैं. इसमें मुंबई के 5, ठाणे, पुणे और मीरा भयंदर के एक-एक लोग शामिल हैं. 

Advertisement

बता दें कि मेरठ में ब्रिटेन से लौटे परिवार को कोरोना हुआ था. कोरोना की पुष्टि के बाद सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. 4 लोगों के सैंपल में 2 साल की बच्ची की रिपोर्ट में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी. अब बच्ची के माता-पिता और दो रिश्तेदारों में नए स्ट्रेन पाए गए हैं.  

नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई

कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी, जिसके बाद यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

कोरोना का ये नया रूप इसलिए चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि ये करीब 70% ज्यादा संक्रामक है और कम आयु वर्ग के लोगों को भी चपेट में ले रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि ये घातक कम है. भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए यूके से आने वाली फ्लाइट पर 7 जनवरी, 2021 तक बैन लगा दिया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement