scorecardresearch
 

Omicron वैरिएंट पर वैज्ञानिक की चेतावनी, सबसे खतरनाक होगा अगला महीना

Covid-19 Omicron cases: दिल्‍ली (Delhi) में ओमिक्रॉन के कुल 32 मामले (Omicron cases Delhi) सामने आ चुके हैं, वहीं भारत (Omicron India Cases) में अब तक इस वैरिएंट के 161 से अधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं. इसी बीच डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले महीना सबसे खतरनाक होगा.

Advertisement
X
ओमिक्रॉन के केस 4 दर्जन से ज्‍यादा देशों में सामने आए हैं (AP)
ओमिक्रॉन के केस 4 दर्जन से ज्‍यादा देशों में सामने आए हैं (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेनमार्क के वैज्ञानिक ने दी ओमिक्रॉन पर चेतावनी
  • कोरोना के मामले बढ़ने के दिए संकेत

Covid-19 Omicron cases: देश और दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant Cases) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक भारत (Omicron cases in India) में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 161 मामले (Omicron Cases Total India) सामने आ चुके हैं.

Advertisement

वहीं राजधानी दिल्‍ली में अब तक 32 कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट (Delhi Omicron Cases) के केस रिपोर्ट हो चुके हैं. इसी बीच दुनिया भर के कई देशों में अब इस वैरिएंट के मामले बढ़े हैं. 

वाशिंगटन पोस्‍ट  के अनुसार,  इस बीच डेनमार्क में भी कोरोना वैरिएट के मामलों में यहां इजाफा देखने को मिला है. कोरोना के इस वैरिएंट के मामले डबल हुए हैं. इसी को देखते हुए डेनमार्क के स्‍टेट सीरम इंस्‍टीट्यूट ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि नए मामलों की अभी केवल शुरुआत है.

इंस्‍टीट्यूट के महामारी रोग वैज्ञानिक टायरा ग्रोव कूस ने कहा, आने वाला अगला महीना सबसे खतरनाक होगा. इस वैरिएंट के बारे में ज्‍यादा जानकारी नही आ पाएगी. यह आशंका भी जताई गई है कि डेनमार्क के अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या बढ़ेगी. अस्‍पतालों में मरीजों को बोझ पड़ेगा.

Advertisement

दिल्ली में Omicron की लहर तेज, जानिए कहां और कैसे हो रहा टेस्ट, कहां हो रहा इलाज?
Omicron की महालहर, ब्रिटेन में 24 घंटे में 12 हजार केस, इजरायल में कोरोना की 5वीं वेव
 

टायरा ग्रोव कूस ने बताया कि डेनमार्क का जो डाटा सामने आया है, उसके अनुसार- चाहें वैक्सीन की दो डोज लगी हों या एक, खतरा उतना ही होगा. हालांकि जिन लोगों ने वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज ली है. उनको कोरोना होने का खतरा कम होगा. ऐसे में दुनिया भर के कई देशों की नजर भी डेनमार्क की ओर भी है. कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सबसे पहला मामला पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के गोटेंग प्रोविंस में 24 नवम्‍बर को मिला था. 26 नवम्‍बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था.  

ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़ा हर अपडेट पढ़ें एक क्लिक पर 

ओमिक्रॉन के आ सकते हैं 500 से ज्‍यादा मामले 
वाशिंगटन पोस्‍ट की खबर के अनुसार, इस समय दुनिया के चार दर्जन से ज्‍यादा देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. डेनमार्क के स्‍टेट सीरम इंस्‍टीट्यूट की वैज्ञानिक टायरा ग्रोव कूस ने बताया कि कि इस बार जनवरी में 500 से ज्‍यादा मरीज हर दिन सामने आ सकते हैं.

ओमिक्रॉन अगर तेजी से फैला और इसका नेचर डेल्‍टा वैरिएंट की तरह हुआ तो केस 800 से ज्‍यादा हो सकते हैं. डेनमार्क में कभी भी एक दिन में 5 हजार से ज्‍यादा मामले सामने नहीं आए थे लेकिन बीते शुक्रवार को यहां 11 हजार से ज्‍यादा केस सामने आए थे. ऐसे में इस वैरिएंट ने खतरे की घंटी बजा दी है. 

Advertisement

भारत का ये है हाल (India Omicron cases)
भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आ चुके  हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं कही जा सकती है. वहीं कुल 42 लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.  राज्‍यवार बात करें तो महाराष्ट्र- 54, दिल्ली-32, तेलंगाना- 20, राजस्थान-17, गुजरात- 13, केरल-11, कर्नाटक-8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक केस सामने आया है.

 

Advertisement
Advertisement