scorecardresearch
 

सिर्फ चीन ही नहीं, इन 4 देशों में भी कोरोना की रफ्तार तेज! भारत सरकार अलर्ट

नए साल से पहले कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. कोरोना से चीन में हालात बेकाबू हैं. चीन के अलावा अमेरिका, जापान, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है.

Advertisement
X
कोरोना कई देशों में फिर लौट रहा है
कोरोना कई देशों में फिर लौट रहा है

चीन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से हालात बेकाबू हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है कि कोरोना के केस सिर्फ चीन में ही बढ़ रहे हैं. दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्राजील में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की COVID-19 रिस्पांस टीम में महामारी विशेषज्ञ मारिया वान केरखोव के अनुसार दुनिया भर में हर सप्ताह आठ हजार से 10 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.

Advertisement

दुनियाभर में कोरोना के केस बढ़ने से महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी के मद्देनजर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. भारत सरकार ने सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने के लिए कहा है.

चीन में हाहाकार

कोरोना प्रोटोकॉल का भारी विरोध के बाद चीन सरकार ने क्वारंटाइन और आइसोलेशन प्रोटोकॉल सहित सख्त प्रतिबंधों को हटा दिया था. प्रतिबंध हटने के बाद से चीन में कोरोना बेकाबू हो गए. वहां स्थिति ये है कि अस्पताल मरीजों से भरे हैं और बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 चीन में कहर बरपा रहा है. 

जापान में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जापान में बुधवार को दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि 25 अगस्त के बाद यह पहली बार है कि एक दिन में दो लाख से ज्यादा मामले आए हैं. 

Advertisement

जापानी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक सप्ताह पहले इसी दिन की तुलना में बुधवार को लगभग 16 हजार ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजधानी टोक्यो में बुधवार को कोरोना के 21,186 नए मामले दर्ज किए गए है. टोक्यो में पिछले दो दिनों से लगातार 20,000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. राजधानी में बुधवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है.

जापान में भी कोविड प्रतिबंधों के हटाने के बाद से ही मामले बढ़ने लगे हैं. पर्यटन को फिर से शुरू करने के लिए जापान ने अक्टूबर में COVID-19 प्रतिबंधों को हटा दिया था. समाचार एजेंसी CNA के अनुसार, नवंबर महीने में लगभग 10 लाख पर्यटक जापान आए हैं. 

दक्षिण कोरिया में रिकॉर्ड मामले

समाचार एजेंसी Yonhap के अनुसार, बढ़ती ठंड के बीच गुरुवार को दक्षिण कोरिया में  रिकॉर्ड 75,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में यह लगभग 5600 ज्यादा है. 

समाचार एजेंसी ने कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (KDCA) के हवाले से बताया है कि देश में पिछले कुछ सप्ताह से लगातार संक्रमण में वृद्धि हो रही है. KDCA के अनुसार, छह में एक व्यक्ति कोविड-19 से दोबारा संक्रमित हुए हैं.

अमेरिका में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

Advertisement

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, पिछले 28 दिनों में अमेरिका में रिकॉर्ड 15,89,284 मामले दर्ज किए गए हैं. हॉपकिंग यूनिवर्सिटी ने बताया है कि अमेरिका में कोविड-19 के अब तक 10 करोड़ से ज्यादा मामले हो गए हैं. जबकि कोरोना की वजह से अमेरिका में अब तक 10 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन के अस्पतालों में भीड़

ब्रिटेन में गुरुवार को 46,042 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि सप्ताहिक औसत 6,577 है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, 12 दिसंबर के बाद अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिला है.

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी 

दुनियाभर में कोविड के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए जीनोम सीक्वेंसिग पर जोर देने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल को पालन करने की सलाह दी है.

पीएम मोदी ने की महत्वपूर्ण बैठक

कोरोना के मद्देनजर भारत सरकार की दो महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कोरोना पर बैठक की है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को देश के सभी स्वास्थ्य मंत्री और अफसरों के साथ बैठक की है. भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग और स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement