scorecardresearch
 

कोरोना के कारण दुर्गा पूजा पर भी पड़ा असर, दिल्ली में भव्य तरीके से नहीं मनाया जाएगा त्योहार

देश में मार्च के बाद से कई त्योहारों पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला है. इस साल मार्च के बाद से किसी भी त्योहार को कोरोना के कारण भव्य तरीके से मनाए जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना वायरस का कहर
  • कई क्षेत्रों पर कोरोना का असर
  • त्योहार भी कोरोना के कारण प्रभावित

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के कारण नियमित जीवन के अलावा हर मोर्चे पर काफी प्रभाव देखा गया है. आर्थिक मोर्चे से लेकर पर्यटन तक और यहां तक कि त्योहार भी कोरोना वायरस के कारण काफी प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

वहीं देश में मार्च के बाद से कई त्योहारों पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिला है. इस साल मार्च के बाद से किसी भी त्योहार को कोरोना के कारण भव्य तरीके से मनाए जाने की अनुमति नहीं दी गई है. कोरोना के चलते कई सावधानियां भी लोगों को बरतने की सलाह दी जा रही है.

पूर्वी भारत का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा भी उसी तरह से होता है. दुर्गा पूजा नवरात्रि में शुरू होती है जिसे न केवल पूर्वी भारत में, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी बहुत भव्य पैमाने पर मनाया जाता है. पारंपरिक रूप से दक्षिण दिल्ली में बंगाली बोस्टन के लोगों के चितरंजन पार्क के लिए इसे जाना जाता है, जो न केवल बाजार में बल्कि सबसे बड़े ग्राउंड में भी एक हर साल दुर्गा पूजा मनाते रहे हैं. 

Advertisement

भव्य तरीके से नहीं मनाने का फैसला

वहीं जो समिति दुर्गा पूजा का आयोजन करती है, उसने इस साल भव्य तरीके से इसे नहीं मनाने का फैसला किया है. हालांकि कुछ स्थानीय लोग हैं जो दुर्गा पूजा की भावना को जीवित रखेंगे लेकिन कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानकों का भी पालन किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में कहा कि इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली सभी समितियों ने बैठक में फैसला किया है कि इस साल बड़े पैमाने पर इसे नहीं मनाया जाएगा और लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे सीआर पार्क न जाएं. यह बैठक सीआर पार्क में काली मंदिर में स्थानीय एसडीएम, अन्य अधिकारियों और पूजा आयोजन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में हुई.

वहीं इंडिया टुडे ने सीआर पार्क क्षेत्रों में कई डीडीए मैदानों का दौरा किया जो हर साल दुर्गा पूजा मनाते रहे हैं लेकिन इस साल वे सभी सुनसान हैं. नवरात्रि शुरू होने से पहले कई मूर्ति निर्माता और आयोजन समितियों ने एक महीने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन इस साल कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण दुर्गा पूजा एक सूखा त्योहार बन गया है.

 

Advertisement
Advertisement