scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कोरोना से हुए रिकवर तो Black Fungus ने घेरा, तेजी से बढ़ रहे केस 

कोरोना को हराने के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण का खतरा घेर रहा है. ये संक्रमण महाराष्ट्र-गुजरात के कुछ जिलों में तेजी से फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस संक्रमण के मरीजों की संख्या भी अधिक हुई है.

Advertisement
X
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ा Black Fungus का खतरा
कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ा Black Fungus का खतरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र-गुजरात के कुछ जिलों में बढ़ रही मरीजों की संख्या 
  • कम इम्युनिटी वाले हो रहे आसानी से इस संक्रमण का शिकार 

कोविड महामारी की दूसरी लहर में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस या काली फफूंद) से पीड़ित हैं. पुणे में हर दिन औसतन कम से कम दो या तीन मरीज ऐसे सामने आ रहे हैं जिनका डॉक्टर ब्लैक फंगस के लिए इलाज कर रहे हैं. कोविड की पहली लहर के दौरान ऐसे मरीजों की संख्या बहुत कम थी. देश में महाराष्ट्र और गुजरात में खास तौर पर म्यूकरमायकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं.   

Advertisement

ब्लैक फंगस या म्यूकरमायकोसिस म्यूकर फंगस की वजह से होने वाला दुर्लभ संक्रमण है. मिट्टी, फल-सब्जियों के सड़ने की जगह, खाद बनने वाली जगह ये म्यूकर फंगस पनपता है. इसकी मौजदूगी मिट्टी और हवा दोनों जगह हो सकती है. इंसान की नाक और बलगम में भी ये पाया जाता है. इससे साइनस, दिमाग, फेफड़े प्रभावित होते हैं.

ये डायबिटीज के मरीजों या कम इम्युनिटी वाले लोगों, कैंसर या एड्स के मरीजों के लिए घातक भी हो सकता है. ब्लैक फंगस में मृत्यु दर 50 से 60 प्रतिशत तक होती है. कोविड 19 के गंभीर मरीजों के इलाज में स्टीरॉयड्स के इस्तेमाल की वजह से ब्लैक फंगस के केस बढ़ रहे हैं.  

क्या है लक्षण?  
इस बीमारी में मरीज में नाक का बहना, चेहरे का सूजना, आंखों के पीछे वाले हिस्से में दर्द, खासी, मुंह के न भरने वाले छाले, दातों का हिलना और मसूड़ों में पस पड़ना आदि लक्षण दिखते हैं. ब्लैक फंगस को अक्सर कोविड के इलाज के दौरान दी गई दवाओं का साइड इफेक्ट माना जाता है.

Advertisement

डॉक्टरों के मुताबिक कम इम्युनिटी वाले मरीजों में ही फंगल संक्रमण देखने को मिलता है. ऐसे मरीज जो स्टीरॉयड्स पर हैं या जिन्हें डायबिटीज है या जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट से गुजरे हों. ये फंगस नमी में रासायनिक बदलाव करता है, जब इम्युनिटी कम होती है और खून की सप्लाई कम होती है. इस संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से होता है. कोविड की पहली लहर में रिकवरी के बाद कम से कम साढ़े तीन हफ्ते का समय म्यूकरमायकोसिस के लक्षण उभरने में लगा. डॉक्टर्स का कहना है कि अब ये ढ़ाई हफ्ते में ही सामने आ रहा है.  

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स? 
पूणे हॉस्पिटल में कंस्लटेंट फिजिशियन डॉ. दत्तात्रेय पटकी के मुताबिक जिन कोरोना मरीजों को पहले से डायबिटीज होती है, उन्हें म्यूकरमायकोसिस होने का खतरा अधिक होता है. शुगर लेवल का अधिक होना और स्टीरॉयड्स का ज्यादा इस्तेमाल ब्लैक फंगस संक्रमण को न्योता देने जैसा है. डॉ. पटकी कहते हैं उन्होंने पिछले छह महीने में इस तरह के 50 मरीजों का इलाज किया है, जबकि इससे पहले औसतन हर साल दो-तीन ही ऐसे मरीज उनके पास इलाज के लिए आते थे.    

इस तरह पा सकते हैं काबू 
रूबी हॉल क्लिनिक में फिजिशियन डॉ. अभिजीत लोढ़ा का कहना है कि म्युकरमायकोसिस के इलाज के लिए जरूरी है, इसकी जल्दी पहचान हो. एंटी फंगल दवाएं पर्याप्त और सही मात्रा में ठीक समय से दी जाएं तो ये फंगस काबू में आ सकता है. डॉ. लोढ़ा ने बीते एक साल में 70 ऐसे मरीजों का इलाज किया है. इसमें इलाज शुरू होने में जितनी देर होती है उतना ही मरीज को खतरा बढ़ जाता है. डॉ. अमित गरजे का कहना है कि ये संक्रमण सभी आयुवर्गों में पाया जा सकता है. कभी-कभी ऊपरी या नीचे जबड़े के लिए तो कभी आंख के पीछे इस म्यूकरमायकोसिस के लक्षण दिखते हैं. ये बीमारी कम इम्यूनिटी की वजह से होती है.  

Advertisement

महंगा है इलाज  
म्यूकरमायकोसिस से पीड़ित मरीज की देखभाल महंगी होती है. रूबी हॉल क्लिनिक में इलाज करने वाले पुरुषोत्तम राउत को 6 दिन पहले म्यूकरमायकोसिस के लक्षण दिखाई दिए, सीटी स्कैन करने के बाद इस बीमारी की पुष्टि हो गई. पुरषोत्तम को 21 दिन तक 21  इंजेक्शन लगाने की सलाह दी गई. एक इंजेक्शन 7,000 से 8000 रुपए का है. इसके अलावा नियमित ब्लड टेस्ट होते हैं. सुगर लेवल भी तीन बार चेक किया जाता है. चार बार इंसुलिन की डोज दी जाती है. पुरषोत्तम के मुताबिक रिकवरी के बाद पूरी तरह ठीक होने की लंबी प्रक्रिया है.    

यहां तेजी से सामने आ रहे केस 
संजीवन अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मुकंद पेनुरकर कहते हैं, कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ गया है. महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ जिलों में खास तौर पर ऐसे केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी गई है. ये नए स्ट्रेन की वजह से हो सकता है. डॉ. पेनुरकर के मुताबिक ब्लैक फंगस के ये केस पहले की तुलना में अब 10 गुना हैं. औसतन पुणे जिले में हर दिन एक नया केस सामने आ रहा है, जबकि पहली लहर में ये महीने में औसतन एक आता था.   

 

 

Advertisement
Advertisement