scorecardresearch
 

कोरोना: कैसे शुरू होगा टीकाकरण का महाअभियान? कितनी डोज तैयार, जानें हर डिटेल

भारत बायोटेक के पास पहले से ही वैक्सीन की एक करोड़ डोज तैयार हैं. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास भी करोड़ों की मात्रा में डोज बनकर तैयार हैं. ये वैक्सीन स्टोरेज से निकालकर अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
कोरोना के दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है (फोटो- पीटीआई)
कोरोना के दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रायल में दोनों वैक्सीन सभी मानकों पर खरी
  • भारत बायोटेक के पास एक करोड़ डोज तैयार
  • कंपनियों से केंद्र सरकार खरीदेगी वैक्सीन

कोरोना से लड़ रहे हिन्दुस्तान के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर लाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. क्लिनिकल ट्रायल में ये दोनों वैक्सीन सभी मानकों पर खरी उतरी हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन की प्रभाव क्षमता 70 फीसदी से ज्यादा है. 

Advertisement

वैक्सीन की कितनी डोज तैयार? 

जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक के पास पहले से ही वैक्सीन की एक करोड़ डोज तैयार हैं. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास भी करोड़ों की मात्रा में डोज बनकर तैयार हैं. ये वैक्सीन स्टोरेज से निकालकर अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने के लिए तैयार हैं. 

कब शुरू होगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम? 

भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल द्वारा बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन को अनुमति दिए जाने की घोषणा के बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है. स्वदेशी वैक्सीन की घोषणा के बाद अब महज गिनती के दिन हैं जब इस महाअभियान की शुरुआत होगी. प्रक्रिया के तहत सरकार वैक्सीन निर्माताओं के साथ क्रय समझौते पर हस्ताक्षर करेगी और अपनी जरूरत के अनुसार वैक्सीन की मात्रा खरीदेगी.
 
केंद्र सरकार द्वारा मंगाई गई वैक्सीन अलग-अलग राज्यों को भेजी जाएगी जिसे जिला स्तर पर भेजने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को उठानी होगी. केंद्र ने राज्यों को डिस्ट्रीब्यूशन चेन को मजबूत करने के भी निर्देश भी दिए हैं. तकरीबन इस प्रक्रिया में 2 सप्ताह से ज्यादा का समय लगने की उम्मीद है. 

Advertisement

कैसे होगा टीकाकरण? 

एक ऐप के जरिए सरकार द्वारा तय की गई प्राथमिकता के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान शामिल हैं, उन्हें टीका दिया जाएगा. सरकार के पास इसका डाटा पहले से ही मौजूद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी ऐलान किया था कि सभी फ्रंटलाइन और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका निशुल्क दिया जाएगा.
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया है कि राजधानी में हर किसी को टीका मुफ्त दिया जाएगा. दिल्ली में भी सबसे पहले हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी, उसके बाद 50 साल की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. फर्स्ट फेज के अंदर हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली के अंदर लगभग तीन लाख हेल्थकेयर वर्कर हैं, और छह लाख के लगभग फ्रंटलाइन वर्कर हैं. सबसे पहले इन्हीं को वैक्सीन लगेगी. इसके बाद 50 साल के ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन दी जाएगी. 

कहां होगा टीकाकरण? 

केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में जिले स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए अलग-अलग सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं. 

दिल्ली में 1000 वैक्सीनेशन सेंटर

दिल्ली में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं यहां ड्राई रन भी किया गया था जिसमें एक सरकारी अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल और डिस्पेंशरी शामिल थे. वैक्सीन की स्टोरेज फैसिलिटी बना ली गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक राजधानी में लगभग 1000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. 

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

इसी तरह हर राज्यों में वैक्सीन के लिए केंद्र बनाए जाएंगे जहां ऐप के जरिए पंजीकृत लोगों को उन सेंटरों पर बुलाया जाएगा जहां उन्हें टीका दिया जाएगा.

कितनी खुराक जरूरी? 

कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बनाई गई वैक्सीन के दो खुराक दिए जाएंगे. यह वैक्सीन इंजेक्शन के रूप में होगी जिसे शरीर में इंजेक्ट किया जाएगा. भारत बायोटेक की वैक्सीन दो चरणों में 28 दिनों के अंतराल पर लगाई जाएगी. यानी किसी भी वैक्सीन के दो खुराक के बीच 25 से 35 दिनों का अंतर हो सकता है. 

क्या साइड इफेक्ट होंगे? 

हर बीमारी से लड़ने वाली दवा कई बार साइड इफेक्ट जरूर दिखाती है. भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल वी जी सोमानी ने कहा है कि वैक्सीन से हल्का बुखार, सिर दर्द, एलर्जी जैसी शिकायत हो सकती है जो कि सामान्य बात है.

 

Advertisement
Advertisement