scorecardresearch
 

Covid Cases in India: कोरोना केसों में फिर उछाल, कल के मुकाबले 26 फीसदी बढ़े मरीज

Covid Cases in India: भारत में कोरोना के केसों का बढ़ना आज भी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 2897 मामले सामने आए हैं. यह नंबर मंगलवार के मुकाबले 26.6 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
X
भारत में कोरोना के केस बढ़ रहे
भारत में कोरोना के केस बढ़ रहे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 54 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई
  • देश में कोविड संक्रमण दर 0.61 फीसदी बनी हुई है

Covid Cases in India: भारत में कोरोना के केसों का बढ़ना नहीं रुक रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2897 नए मामले सामने आए हैं. यह नंबर मंगलवार के मुकाबले 26.6 फीसदी ज्यादा है. बीते 24 घंटे में 54 लोगों ने कोरोना वायरस से जान गंवाई है. फिलहाल एक्टिव केस 20 हजार से कम (19,494) हैं. फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 0.61 फीसदी बनी हुई है.

Advertisement

टॉप पांच राज्य जहां कोरोना केस सबसे ज्यादा मिल रहे हैं उनमें दिल्ली (1,118 नए केस), हरियाणा (401 नए मरीज), केरल (346), उत्तर प्रदेश (278) और महाराष्ट्र (223) शामिल है. कुल नए केसों में से 81.67 फीसदी इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं. कुल केसों में 38.59 फीसदी हिस्सेदारी दिल्ली की है.

कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 54 और लोगों ने जान गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना से 5,24,157 लोगों की मौत हो चुकी है.

वैक्सीन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 14.83 लाख कोविड टीके लगाए गए हैं. अबतक देश में 190 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement