Corona Cases Today in India: कोरोना के केसों में आज गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है. इसके साथ-साथ 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना के 19,24,051 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 2,23,990 लोगों ने कोरोना को हराया है. फिलहाल रोजाना का संक्रमण दर 16.41 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है.
टीकाकरण कोरोना महामारी को हराने का सबसे बड़ा हथियार बताया जाता है, इसको तेज करने के हरसंभव प्रयास भी जारी हैं. देश में अबतक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. इसमें 74 लाख खुराक पिछले 24 घंटे में दी गई हैं. बताया गया कि अबतक 61 लाख बूस्टर डोज (Precaution Doses) लगाई गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी.
महाराष्ट्र पिछली लहरों की तरह इस बार भी कोरोना की चपेट में सबसे बुरी तरह फंसा हुआ है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 43,697 नए मामले सामने आए और 46,591 ठीक हुए. वहां कोविड से 49 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के 2,64,708 एक्टिव केस हैं.