Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामले फिर स्पीड पकड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड के 8 हजार से ज्यादा (8822) मरीज सामने आए हैं. मंगलवार को आए आंकड़े के मुकाबले यह नंबर 33.8 फीसदी ज्यादा है. आज आए आंकड़ो के मुताबिक, कोविड की वजह से 15 मरीजों ने जान भी गंवाई है.
जिन राज्यों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है उसमें महाराष्ट्र (2,956 नए मरीज), केरल (1,989), दिल्ली (1118), कर्नाटक (594) और हरियाणा (430) शामिल हैं. कुल नए मामलों में से 80.33 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से हैं. नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी (33.51 फीसदी) है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 15 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड से अबतक पांच लाख से ज्यादा (5,24,792) मौत हो चुकी हैं.
फिलहाल भारत में कोविड से ठीक होने की दर 98.66 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 5,718 मरीजों ने कोविड को हराया है. फिलहाल भारत में कोरोना के 53,637 मरीज (एक्टिव केस) हैं. बीते 24 घंटे में यह नंबर 3089 बढ़ गया है.
कोविड टीके की बात करें तो कल 13 लाख से ज्यादा (13,58,607) वैक्सीन लगी. देश में अबतक कोरोना के 195 करोड़ से ज्यादा (1,95,50,87,271) टीके लग चुके हैं.
भारत में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 4,32,45,517
सक्रिय मामले: 53,637
कुल रिकवरी: 4,26,67,088
कुल मौतें: 5,24,792
कुल वैक्सीनेशन: 1,95,50,87,271