महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं है. यही कारण है कि बिना मास्क लगाए और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से अब तक 44 करोड़ का जुर्माना वसूला गया है. फिर भी यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. अब तक मास्क नहीं पहनने वालों से 44 करोड़ तक का जुर्माना वसूला गया है. बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि 20 मार्च को ऐसे लोगों से 42 लाख का जुर्माना वसूला गया, जिन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अनिवार्य फेस मास्क नियम का उल्लंघन किया.
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि कोविड को लेकर सार्वजनिक स्थानों से लेकर रेलवे प्लेटफार्म पर भी जमकर सख्ती की गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज करेगी. मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, साथ ही 200 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में इतनी सख्ती के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र में नए केस मिलने का सिलसिला जारी
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए कोरोना केस मिले, जबकि 99 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 9,69,867 लोग होम क्वारनटीन हैं और 9,601 कोरोना सेंटर में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कुल 2,10,120 एक्टिव केस हैं. आज 11,314 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 89.32% है. कुल 24,79,682 लोग महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3775 नए केस मिले. जबकि 10 लोगों की मौत हो गई. 1647 रिकवर भी हुए. नागपुर में 3614 नए केस मिले और 32 लोगों की मौत हुई.