scorecardresearch
 

COVID-19: नोएडा में रिकॉर्ड 1310 नए कोरोना मरीज, गुरुग्राम में धारा 144 लागू

गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में 714 पॉजिटिव केस सामने आए. इस दौरान 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 1310 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की जान चली गई. 

Advertisement
X
कोरोना टेस्ट कराती महिला (फोटो-PTI)
कोरोना टेस्ट कराती महिला (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में 714 पॉजिटिव केस
  • कोरोना के चलते गुरुग्राम में धारा 144 लागू
  • नोएडा में रिकॉर्ड 1310 नए केस

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज (रविवार) जारी आंकड़ों ने अब तक के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 1310 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की जान चली गई. 

Advertisement

हालांकि, 604 लोग महामारी को मात देकर अस्पतालों से घर चले गए हैं. नए मरीजों की संख्या को मिलाकर फिलहाल जिले के विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में 6074 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं, गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में 714 पॉजिटिव केस सामने आए. इस दौरान 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 

उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में धारा 144 लागू लगा दी गई है. गुरुग्राम के उपयुक्त ने इसके आदेश जारी किए. अब एक स्थान पर 4 लोगों के इकठ्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो को देखते हुए गुरुग्राम के डीसी ने ये कदम उठाया है. 

गौरतलब है कि यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,97,616 पर पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 11,165 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

यूपी का लखनऊ सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित है. यहां आज 5187 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. लखनऊ में एक्टिव केस 52028 हो गए हैं. यहां बीते 24 घंटे में 6247 लोग ठीक भी हुए हैं. लखनऊ के बाद कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज भी कोविड की मार झेल रहा है.   

Advertisement
Advertisement