scorecardresearch
 

वैक्सीन की दोनों डोज नहीं तो मॉल-थियेटर में एंट्री नहीं, Omicron बढ़ने के बाद बेंगलुरु में नई Covid Guidelines

बेंगलुरु में अब तक Omicron Variant के दो केस सामने आ चुके हैं. भारत में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए बेंगलुरु में अब नई कोविड गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके तहत पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों को ही मॉल और थियेटर में एंट्री दी जाएगी.

Advertisement
X
फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही अब मॉल-थियेटर में एंट्री दी जाएगी. (फाइल फोटो-PTI)
फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही अब मॉल-थियेटर में एंट्री दी जाएगी. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के अब तक दो केस
  • ओमिक्रॉन बढ़ने के बाद अब सख्ती तेज

दुनिया के 38 देशों में फैल चुका कोरोना का Omicron Variant अब भारत में भी डराने लगा है. अब तक देश में Omicron के 21 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नई और सख्त Covid Guidelines जारी कर दी गईं हैं. अब बेंगलुरु में मॉल और थियेटर में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगी. साथ ही शॉपिंग कॉन्प्लेक्स और थियेटर्स के मैनेजर्स और मालिकों को भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

नई गाइडलाइंस में क्या?

- मॉल, शॉपिंग कॉन्प्लेक्स, थियेटर्स और सिनेमा हॉल्स में एंट्री तभी जब वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी.

- मालिक और मैनेजर्स इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां आने वाले लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अच्छे से पालन करें.

- सभी दुकानों, थियेटर, मॉल्स में स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांचने के लिए स्टाफ लगाया जाएगा.

- BBMP के मार्शल और स्वास्थ्य अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के निरिक्षण करेंगे और अगर कहीं आदेशों का उल्लंघन होना पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें-- Omicron: भारत के दिग्गज एक्सपर्ट बोले- बड़े शहरों में फैलेगा कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट

बेंगलुरु में Omicron के दो केस

Covid-19 का नया वैरिएंट B.1.1.529 दक्षिण अफ्रीका में मिला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी 'चिंताजनक' घोषित किया है. इसे Omicron नाम दिया गया है. बेंगलुरु में Omicron वैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं. दोनों ही दक्षिण अफ्रीका से लौटकर आए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement