scorecardresearch
 

Covid Cases in India: देश में कोविड-ओमिक्रॉन की डबल मार, नए वैरिएंट के केस 2100 पार, शहरों में मचने लगा हाहाकार

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 26,538 नए केस सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रॉन के मामलों भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है, कुल केस 2135 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में डराने लगे कोरोना के आंकड़े
  • कई राज्यों में दोगुनी रफ्तार से मिले केस
  • महानगरों में बेकाबू हो रहा है कोरोना

देश में अब कोरोना और ओमिक्रॉन की डबल मार पड़ रही है. देश में सबसे खराब हालत दिल्ली और महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 26,538 नए केस सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रॉन के मामलों भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है, कुल केस 2135 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है.

Advertisement

मुंबई में ओमिक्रॉन के 797 मरीज

कोविड और ओमिक्रॉन का सबसे बुरा असर मुंबई पर पड़ा है. पूरे सूबे में ओमिक्रॉन के 797 केस होने से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में कोरोना टास्क फोर्स एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 87505 हो गई है. राज्य में 8 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे में दिल्ली में दोगुने हुए केस

दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना पर लगाम नहीं लग पा रही है. यहां 24 घंटे में केस दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. प्रदेश में अब कोविड के एक्टिव केस 23,307 हो गए है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14022 मरीज 

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14022 नए केस सामने आए हैं. जबकि प्रदेश की राजधानी कोलकाता में 6170 नए मामले दर्ज किए गए. बंगाल में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.17% हो गई है. 24 घंटे के अंदर 16 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. 

राजस्थान में 62 मरीज नए वैरिएंट के मिले

धोरों की धरती में राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. राजस्थान में बुधवार को ओमिक्रॉन के 62 नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा पिंकसिटी जयपुर के 52 मरीज हैं. जबकि कोटा के 02, हनुमानगढ़ का 01, भरतपुर का 01, सीकर का 01, अलवर का 01 मरीज संक्रमित मिला है. जबकि 4 मरीज दूसरे राज्यों के हैं. प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल और कोचिंग 17 जनवरी तक बंद किए गए हैं. वहीं 55 साल से ज़्यादा उम्र के लोग, गर्भवती महिलाएं और किसी बीमारी से ग्रसित लोग वर्क फ्रॉम होम करेंगे. 

गुजरात में ओमिक्रॉन के 50 केस 

गुजरात में कोविड संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 3350 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अहमदाबाद में 1637 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूरत में 630 नए संक्रमित मिले हैं. बता दें कि प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो गई. वहीं प्रदेश में 5 आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं बुधवार को ओमिक्रॉन के 50 नए मरीज मिले हैं. अब यहां 204 केस नए वैरिएंट के हो गए हैं.

Advertisement

झारखंड में कोरोना के 3553 नए मरीज 

झारखंड में कोरोना बेकाबू हो गया है. प्रदेश में बुधवार को 24 घंटे में 3553 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 179 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि रिम्स के स्वास्थ्यकर्मी हुए हैं. अब सूबे में कुल 361518 कोरोना के केस हो गए हैं. जबकि कोरोना अब तक 5149 लोगों की जान ले चुका है. यहां अभी भी 10990 एक्टिव केस हैं.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 418 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण अब पहाड़ों में पैर पसार रहा है. यहां कोविड के 418 नए मरीज मिले हैं. इसमें जम्मू के 311 और कश्मीर के 107 शामिल हैं. बता दें कि कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए J&K में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है.

यूपी में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 केस में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. यहां नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 551 नए केस सामने आए हैं. वहीं गाजियाबाद में 255, लखनऊ में 288, मेरठ में 110 संक्रमित मिले हैं. यूपी में कोविड केसों पर नजर डालें तो बुधवार को 2038 नए केसों के साथ यहां 5158 एक्टिव केस हो गए हैं.

Advertisement

केरल में 6.75 हुई पॉजिटिविटी रेट


केरल में बुधवार को कोरोना के 4801 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां अब पॉजिटिविटी रेट 6.75% हो गई है. बता दें कि केरल में 71,098 नमूनों के सैंपल लिए गए थे, इसमें 4801 लोग संक्रमित मिले हैं. जबकि 1813 लोग बुधवार को कोरोना से जंग जीत गए.

कर्नाटक में कुल 226 ओमिक्रॉन के मरीज

कर्नाटक में कोरोना टॉप गियर में हैं यहां बुधवार को 4246 नए केस मिले. इसके साथ ही बेंगलुरू में 3605 नए संक्रमित मिले हैं. बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज बेंगलुरू में ही सामने आ रहे हैं. बेंगलुरू में अब पॉजिटिविटी रेट 6.45 फीसदी हो गई है. प्रदेश में ओमिक्रॉन के 226 केस अबतक मिल चुके हैं. बता दें कि कर्नाटक के 85% मामलों में बेंगलुरू के मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 24 घंटे में केस दोगुने हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement