scorecardresearch
 

कोरोना बढ़ते ही उड़ानों पर भी बढ़ीं पाबंदियां, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बाद घरेलू यात्रियों पर भी सख्ती

Covid Guidelines for Domestic Passengers: कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तो गाइडलाइन हैं ही, लेकिन अब घरेलू यात्रियों के लिए भी प्रतिबंध लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं भी हैं. (फाइल फोटो-PTI)
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं भी हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग की सुविधा
  • पॉजिटिव आने पर क्वारनटीन होना होगा

Covid Guidelines for Domestic Passengers: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. हफ्तेभर में ही मामले तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं. राज्यों में तो कोरोना के मामलों में 15 गुना तक बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी गईं हैं. यात्रा से कोरोना संक्रमण बढ़ने का और खतरा है, इसलिए हर राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. पश्चिम बंगाल में तो दिल्ली और मुंबई की उड़ानों को अब हफ्ते में दो बार ही एंट्री दी जाएगी. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाएं भी की गई हैं, ताकि उन्हें परेशानी न हो. कई एयरपोर्ट पर मेडिकल हेल्प डेस्क है जहां से मदद ली जा सकती है. अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो आने से पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी. अगर रिपोर्ट लेकर नहीं जाते हैं तो एयरपोर्ट पर ही कोविड टेस्टिंग की सुविधा है. हालांकि, कई एयरपोर्ट पर ये सुविधा नहीं है. 

अगर आप भी यात्रा करने का मूड बना रहे हैं तो यहां देख लें हर राज्य में फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए क्या है गाइडलाइंस....

दिल्लीः हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग भी होगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यात्री को 10 दिन के लिए होम क्वारनटीन कर दिया जाएगा या अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

महाराष्ट्रः मुंबई आने वाले हर यात्री को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 72 घंटे पहले की निगेटिव कोविड लानी होगी. औरंगाबाद, जलगांव, कोल्हापुर, मुंबई, नागपुर, नासिक, नांदेड़, पुणे और शिर्डी आने वाले हर यात्री के ऊपर यही नियम लागू होता है. अगर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है तो यात्रा से 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

Advertisement

गोवाः अगर वैक्सीन की दूसरी डोज लिए 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं तो गोवा जा सकते हैं. वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. अगर वैक्सीन नहीं ली है तो यात्रा से 72 घंटे पहले कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. मेडिकल इमरजेंसी के लिए गोवा आ रहे हैं तो प्रूफ लेकर आना होगा.

ये भी पढ़ें-- Omicron से संक्रमित होने के बाद कितने लोग पहुंचे आईसीयू, मौत का खतरा कितना? सामने आए आंख खोलने वाले आंकड़े

गुजरातः एयरपोर्ट पर एंटीजन टेस्ट होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव आई तो RTPCR टेस्ट होगा. पॉजिटिव आने पर गाइडलाइन के मुताबिक क्वारनटीन या आइसोलेट कर दिया जाएगा. अगर वैक्सीन की दोनों डोज ली है और कोई लक्षण नहीं है तो कोई पाबंदी नहीं है. 

मध्य प्रदेशः अगर दोनों डोज लगी है, कोई लक्षण नहीं है और टेस्ट रिजल्ट भी निगेटिव है तो यात्री को घर जाने दिया जाएगा. लेकिन एयरपोर्ट पर टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो क्वारनटीन कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र से आने वाले यात्री भोपाल या जबलपुर आते हैं तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

राजस्थानः जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी है, उन्हें निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है. अगर एक भी डोज नहीं ली है तो 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग होगी. 

Advertisement

पश्चिम बंगालः दिल्ली-मुंबई से आने वाली उड़ानें सीमित कर दी गईं हैं. अब हफ्ते में दो बार ही इन दोनों जगहों से उड़ान आ सकेंगी. मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि 5 जनवरी से उड़ानों पर रोक लगने जा रही है. 5 जनवरी के बाद सोमवार और शुक्रवार को ही इन दोनों जगहों से फ्लाइट बंगाल आ सकेंगी.

बिहारः जिन राज्यों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहां से आने वाले यात्रियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना जरूरी होगा. हालांकि, 72 घंटे पहले की निगेटिव कोविड रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्रियों को इससे छूट रहेगी. 

छत्तीसगढ़ः दूसरे सभी राज्यों से आने वालों को साथ में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा. वैक्सीन नहीं ली है तो कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. ये रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-- Corona Third Wave: शहर-शहर बढ़ रहा कहर... कोलकाता में 15, दिल्ली में 10 तो मुंबई में 8 गुना बढ़े मरीज

झारखंडः वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और 72 घंटे पहले की निगेटिव कोविड रिपोर्ट लाने वालों का एयरपोर्ट पर टेस्ट नहीं होगा. लेकिन जिनके पास ये दोनों चीजें नहीं होंगी, उनका टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 14 दिन क्वारटीन रहना होगा.

हिमाचल प्रदेशः अगर घूमने के मकसद से यात्रा कर रहे हैं तो अपने साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट रखना होगा. अगर वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है तो यात्रा से 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

Advertisement

जम्मू कश्मीरः अगर वैक्सीन की दोनों डोज लगी है या 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट है तो एयरपोर्ट पर स्क्रिनिंग या टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. वहीं, जिनके पास ये दोनों दस्तावेज नहीं होंगे, उन्हें 14 दिन के लिए या फिर रिपोर्ट निगेटिव आने तक क्वारनटीन रहना होगा. 

लद्दाखः यहां आने वाले हर यात्री को RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. ये रिपोर्ट 96 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एयरपोर्ट पर हर यात्री का RTPCR टेस्ट होगा, भले ही वो वैक्सीनेटेड ही क्यों न हो.

पंजाबः फुली वैक्सीनेटेड, कोविड से रिकवर हुए और 72 घंटे से पहले निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले यात्री को ही राज्य में एंट्री मिलेगी. अगर कोई यात्री अपने साथ ये दस्तावेज नहीं लाता है तो एयरपोर्ट पर ही जांच होगी. पंजाब आने से पहले यात्रियों को COVA ऐप पर रजिस्टर्ड करना होगा.

चंडीगढ़ः जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी, कोविड से रिकवर हुए हुए और 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने वाले को ही एंट्री दी जाएगी. अगर कोई अपने साथ ये दस्तावेज नहीं लाता है तो उसे एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. 10 साल से छोटे बच्चों को इससे छूट मिली है.

कर्नाटकः केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की निगेटिव RTPCR रिपोर्ट देनी होगी. निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही बोर्डिंग पास जारी होगा.

Advertisement

केरलः यात्रा से पहले कोविड 19 जगरथ पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. वैक्सीन नहीं लगी है या एक ही डोज लगी है तो यात्रा से 72 घंटे पहले निगेटिव RTPCR रिपोर्ट देनी होगी. उसके बाद ई-पास जारी किया जाएगा.

तमिलनाडुः केरल से आने वाले हर यात्री को दोनों डोज का वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. अगर वैक्सीन नहीं ली है तो 72 घंटे पहले की निगेटिव कोविड रिपोर्ट साथ लाना होगा.

तेलंगानाः अगर आने के बाद बुखार, कफ, सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां हो रही हैं तो खुद से ही 14 दिन के लिए क्वारनटीन में चले जाएं. 

आंध्र प्रदेशः घरेलू यात्रियों के लिए कोई नियम नहीं है. बस हर एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.

लक्षद्वीपः अगर वैक्सीन नहीं ली है या एक ही डोज लगी है तो 3 दिन क्वारनटीन रहना होगा.

अंडमान निकोबारः वैक्सीन की दोनों डोज लगी है तो साथ में निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी नहीं. वैक्सीन नहीं ली है या एक ही डोज लगी है तो 48 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. एयरपोर्ट पर पॉजिटिव आने पर क्वारनटीन रहना होगा.

ओडिशाः घरेलू यात्रियों के लिए अभी कोविड टेस्टिंग की सुविधा नहीं है. आने से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या निगेटिव रिपोर्ट जैसे दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

सिक्किमः वैक्सीन की पहली डोज ले चुके और 18 साल से कम उम्र के लोगों को राज्य में आने की इजाजत है. वैक्सीन नहीं लेने वालों को 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. 

 

Advertisement
Advertisement