पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भले ही कुछ हद तक कम हुआ है. लेकिन अभी भी पूरी तरह इससे निजात नहीं मिली है. भारत (India) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 10,929 मामले सामने आए हैं. जबकि, इससे एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 12,729 मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटों के दौरान 392 लोगों की कोविड-19 के कारण जान चली गई. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.23 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद से अब तक सर्वाधिक रिकवरी रेट है.
जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं, उसमें केरल में 6,580 मामले, तमिलनाडु में 875 मामले, महाराष्ट्र में 802 मामले, पश्चिम बंगाल में 763 मामले और मिजोरम में 513 मामले मिले हैं.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,509 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,37,37,468 तक पहुंच गई है.
देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. भारत में इस समय कोरोना के 1,46,950 एक्टिव केस हैं. जो कि पिछले 255 दिनों में सबसे कम हैं. एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो सक्रिय मामले 1,48,922 थे.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी गई है. डेली पॉलिटिविटी रेट घटकर 1.35 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 33 दिनों से यह 2 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.27 प्रतिशत रिकॉर्ड है. पिछले 43 दिनों से यह 2 प्रतिशत से नीचे है.
बता दें, भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 20,75,942 खुराकें दी गई हैं. जिससे कुल दी गई खुराकों की संख्या 1,07,92,19,546 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 6,70,847 सैंपल टेस्टिंग की गई है.