scorecardresearch
 

Corona: 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर फाइजर वैक्सीन की तीन डोज कारगर, स्टडी में सामने आई ये बातें

Covid Vaccine for Children: 5 साल से कम उम्र के बच्चों की कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है. फिलहाल इसको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलना बाकी है.

Advertisement
X
बच्चों के लिए कोविड टीका तैयार (सांकेतिक फोटो)
बच्चों के लिए कोविड टीका तैयार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइजर की इस वैक्सीन में कुल तीन टीके लगवाने होंगे
  • फाइजर का यह टीका 80.3 फीसदी असरदार है

Covid Vaccine for Children: कोविड महामारी आए दो साल का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी भी कोरोना वायरस की आंख मिचौली जारी है. कभी लगता है कि वायरस कमजोर पड़ गया है, फिर अगले ही पल यह घातक हो जाता है. ऐसे में 'भविष्य' यानी बच्चों को कोविड से कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसपर लगातार हो रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में अब एक ऐसा कोविड टीका बना लिया गया है जो कि पांच साल से छोटे बच्चों पर भी कारगार बताया गया है. Pfizer/BioNTech वैक्सीन को कंपनी ने छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित बताया है. कहा गया है कि अगर ये टीका इस उम्र के संक्रमित बच्चों को तीन खुराक में लगाया जाएगा तो यह सुरक्षित होगा और असर दिखायेगा.

यह भी पढ़ें - Corona: भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 और BA.5 की पुष्टि, अब तक तीन केस मिले

Pfizer कंपनी पहले से कोविड टीके बना रही है. अब इसने पांच साल और उससे छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन बनाई है. कहा गया है कि वैक्सीन उन सभी पैमानों पर खरी उतर रही है जो कि इसको आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दिलाने के लिए चाहिए.

Advertisement

तीन खुराक वाले Pfizer-BioNTech के टीके का 1678 बच्चों पर टेस्ट किया गया था. जिनकी उम्र पांच साल से कम थी. बच्चों पर वैक्सीन टेस्ट करते वक्त सभी तरह की सावधानियां भी बरती गई थीं.

Pfizer वाली बच्चों की वैक्सीन कितनी असरदार?

Pfizer-BioNTech का कहना है कि उनका टीका 80.3 फीसदी असरदार है. ये वैक्सीन टेस्ट तब किया गया जब ओमिक्रॉन यानी मौजूदा वैरिएंट अपना कहर बरपा रहा था.

बताया गया कि वैक्सीन की जितनी खुराक बड़ों को दी जाती है, उसका दसवां ही भाग बच्चों (पांच साल से छोटे) को दिया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement