दुनिया भर के सैलानियों का पसंदीदा ताज महल अब कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग का प्रतीक बन गया है. आगरा स्थित ये ‘मुहब्बत का स्मारक’ बीते चार दशक में पहली बार बंद करना पड़ा है. भारत सरकार की ओर से COVID-19 के फैलाव को रोकने के लिए उठाए गए अभूतपूर्व कदमों में ताजमहल को बंद करना भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: हेल्थ इमरजेंसी-लॉकडाउन या कुछ और? कोरोना पर PM मोदी के संबोधन से लग रहीं ये अटकलें
अंतरिक्ष फर्म Maxar Technologies की ओर से ताजमहल और इसके आसपास की सड़कों हाई रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें ली गईं. ये तस्वीरें गवाही हैं कि कोरोना वायरस से जुड़ी संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए क्या क्या सामाजिक उपाय किए गए. ताजमहल और आगरा की सड़कों की सैटेलाइट तस्वीरों से कोरोना वायरस का खतरा आने पर और उससे पहले की स्थिति में का फ़र्क साफ़ देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर एक्शन में मोदी, सभी राज्यों के CM और स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात
ताजमहल के अलावा, सैटेलाइट तस्वीरें शहर की खाली सड़कों के जरिए भी दिखाती हैं कि कैसे लोग सामाजिक दूरी अपना रहे है. यही सड़कें कुछ हफ्ते पहले तक लोगों से गुलजार रहती थीं. आगरा शहर की ये तस्वीरें 10 फरवरी और 18 मार्च को ली गईं. इनसे कोरोना वायरस के आम जनजीवन पर मार का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है. कोरोना वायरस से इनसानों को खतरे को देखते हुए ही दुनिया भर में सरकारों को ऐसे कदम उठाने पड़े हैं, जैसे पहले कभी नहीं उठाए गए.
1- कोरोना का असर शुरू होने से पहले ताजमहल
photo credit “Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
2-कोरोना आने के बाद ताजमहल
photo credit “Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
3-ताजमहल का लॉन और बड़ा गेट, फरवरी 2020 में
photo credit “Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
4- ताजमहल लॉन और बड़ा गेट, मार्च 2020 में
“Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
5-कोरोना के आने और उससे पहले आगरा की सड़कों पर भीड़ का अंतर
“Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
6-कोरोना के आने और उससे पहले आगरा की सड़कों पर भीड़ का अंतर
photo credit “Satellite image ©2020 Maxar Technologies”
7-ताजमहल पर भीड़, कोरोना के आने से पहले और बाद में
photo credit “Satellite image ©2020 Maxar Technologies”