scorecardresearch
 

Maharashtra में COVID-19 की डरावनी रफ्तार, 4 हजार से ज्यादा नए केस आए, 3 की मौत

Covid19 cases in Maharashtra: मुंबई में कोरोना के 2255 नए मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 21,749 तो वहीं मुंबई में 13,304 हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में 3 संक्रमितों ने दम तोड़
  • मुंबई में कोरोना के 2255 नए मामले दर्ज किए गए
  • महाराष्ट्र में एक्टिव केस बढ़कर हुए 21,749

कोरोना की रफ्तार अब फिर डराने वाली स्पीड से बढ़ रही है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 4,165 कोरोना केस दर्ज किए गए. वहीं, 3 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वहीं मुंबई में कोरोना के 2255 नए मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 21,749 तो वहीं मुंबई में 13,304 हो गई है.

Advertisement

इससे पहले गुरुवार को 12,847 नए मामले दर्ज किए गए थे. सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर था. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 14 मौतें दर्ज की गईं थीं.

इससे पहले बुधवार को देशभर में 24 घंटे के अंदर कोविड के 8 हजार से ज्यादा (8822) मरीज सामने आए थे. संक्रमण के ये आंकड़े मंगलवार के मुकाबले 33.8 फीसदी ज्यादा थे. बुधवार को कोविड की वजह से 15 मरीजों ने जान भी गंवाई थी.

बुधवार को भी 2,956 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 1,989 मामलों के साथ केरल था. तीसरे नंबर पर दिल्ली 1118 मामलों के साथ था. 

Advertisement

594 केस के साथ बुधवार को कर्नाटक चौथे नंबर पर और 430 मामलों के साथ हरियाणा पांचवे नंबर पर था. कुल नए मामलों में से 80.33 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से थे. महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 33.51 फीसदी थी.

Advertisement
Advertisement