कोरोना वैक्सीन को लेकर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनपर भड़क गए हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर ने ट्वीट करते हुए वैक्सीन की कारगर क्षमता बताते हुए पूछा है कि क्या वास्तव में हमें कोरोना वैक्सीन की जरूरत भी है?
उन्होंने लिखा है, ''फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 % मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5% ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90%भारत में रिकवरी दर (बिना वैक्सीन)- 93.6% क्या हमें वास्तव में वैक्सीन की जरूरत भी है?''
हरभजन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने उनपर तंज कसते हुए जवाब दिया है, जब भारतीय बल्लेबाज 350 रन चेज कर सकते हैं तो फिर हमें स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की क्यों जरूरत पड़ती है, पार्ट टाइम गेंदबाज से भी काम चल सकता है, जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहा होता है तो हम पैड क्यों लगाते हैं, हमारी हड्डियां इतनी मजबूत होती तो हैं.
PFIZER AND BIOTECH Vaccine:
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 3, 2020
Accuracy *94%
Moderna Vaccine: Accuracy *94.5%
Oxford Vaccine: Accuracy *90%
Indian Recovery rate (Without Vaccine): 93.6%
Do we seriously need vaccine 🤔🤔
वहीं, एक अन्य यूजर ने हरभजन सिंह को ट्वीट करने पहले विज्ञान सीखने के सलाह दी है, शुभम मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है,'' ऐसे बेवकूफी भरे ट्वीट ना किया करें. अगर किसी विमान के पांच प्रतिशत भी क्रैश होने का खतरा है तो क्या आप उसमें सवार होंगे? 93.6% रिकवरी रेट का मतलब है कि 6.4% गंभीर बीमार या फिर मर सकते हैं. अब 1.4 बिलियन आबादी का 6.4% जोड़ लीजिए. गणित लगाइए और ट्वीट करने से पहले विज्ञान जान लीजिए.''
बता दें कि दुनियाभर में अबतक 6 करोड़ 40 लाख लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. अबतक इस खतरकान वायरस के चलते 14 लाख 81 हजार लोगों की जान जा चुकी है. भारत में भी कोरोना के चलते 95 लाख लोग बीमार हो चुके हैं. देश में 1 लाख 38 हजार लोगों की मौत भी इस वायरस के चलते हुई है.
महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है ऐसे में ब्रिटेन में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को आम लोगों के टीकाकरण के लिए मंजूरी मिल गई है. यह वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है.