scorecardresearch
 

दो से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है.

Advertisement
X
बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी (फाइल फोटो: PTI)
बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन का ट्रायल
  • DCGI ने मंजूरी दी, भारत बायोटेक करेगी ट्रायल

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. पहले कोरोना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इसके ट्रायल की सिफारिश की थी.

जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक की ओर से ये ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा. ये 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का फेज़ 2 और फेज़ तीन होगा. ट्रायल के दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज़ 28 दिनों के अंतर पर दिया जाएगा. 

Advertisement

क्लिक करें: कोरोना: जयपुर में वैक्सीन खत्म, लेकिन सेंटर्स पर उमड़ी भीड़, दिल्ली में भी कोवैक्सीन की किल्लत

तीसरी लहर में बच्चों पर बताया गया है खतरा
आपको बता दें कि भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चल रहा है. इस लहर ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम को झकझोर दिया है, हर ओर तबाही का मंजर है और लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि भारत में अभी कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी और इसमें बच्चों पर सबसे ज्यादा असर होगा. 

वैज्ञानिकों की चेतावनी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार से तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में सवाल किया था. कई राज्य सरकारों ने अभी से ही बच्चों के लिए अलग से अस्पताल बनाने पर काम शुरू कर दिया है. हालांकि, वैक्सीन से पर ही सारी उम्मीदें टिकी हैं. 

Advertisement

दुनिया में अभी बेहद कम देश हैं, जहां पर बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है. हालांकि, अमेरिका में फाइज़र की वैक्सीन को मंजूरी मिली है, जो अब 12 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों लगाई जा रही है.

क्लिक करें: बच्चों की वैक्सीन के लिए शुरू रेस, आइवरमेक्टिन Corona के इलाज में कितनी असरदार? 

वैक्सीन की किल्लत झेल रहा है भारत 
एक तरफ जहां तीसरी लहर से मुकाबले के लिए बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. इस बीच भारत में वयस्कों का टीकाकरण जारी है, 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है. हालांकि, कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत होने के कारण इसकी रफ्तार कुछ हदतक धीमी पड़ गई है.  

देश में जारी है कोरोना संकट का कहर
बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. गुरुवार को भी देश में 3.62 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 4,120 लोगों की मौत हुई है. चिंता की बात ये है कि भारत में अभी भी एक्टिव केस की संख्या 37 लाख से अधिक है और पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के आसपास बना हुआ है. अबतक देश में कोरोना की वजह से कुल 2.58 लाख लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement