scorecardresearch
 

'कोरोना वैक्सीन से नपुंसकता', सपा नेता के बयान को DCGI ने बताया बकवास, कहा- 110% सुरक्षित

DCGI के निदेशक वीजी सोमानी से पूछा गया है कि ऐसी अफवाहें चल रही है कि इस कोरोना वैक्सीन को लेने से आदमी नपुंसक हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एकदम बकवास बात है और इसे जरा भी तवज्जो नहीं देनी चाहिए.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन से जुड़े अफवाह बेबुनियाद (फोटो- पीटीआई)
कोरोना वैक्सीन से जुड़े अफवाह बेबुनियाद (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन से नपुंसकता जैसी अफवाहों पर DCGI का जवाब
  • ऐसी बकवास बातों पर एकदम ध्यान न दें-DCGI
  • 110 प्रतिशत सुरक्षित है वैक्सीन-DCGI

भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है. DCGI ने रविवार को दोनों वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी. अब देश में इस वैक्सीन को सार्वजनिक रूप से लगाया जा सकेगा. 

Advertisement

हालांकि, इस वैक्सीन को अप्रूवल मिलने से पहले ही कुछ लोगों ने इसे लेकर अफवाहें उड़ाई.  कुछ लोगों ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट को बढ़ा चढ़ाकर बताया. तो कुछ लोगों ने कहा कि इस वैक्सीन को लेने से इंसान नपुंसक हो सकता है. आज DCGI के निदेशक वीजी सोमानी ने इस अफवाहों को बकवास बताया और इसे सिरे से खारिज कर दिया. 

DCGI के निदेशक वीजी सोमानी से पूछा गया है कि ऐसी अफवाहें चल रही है कि इस वैक्सीन को लेने से आदमी नपुंसक हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये एकदम बकवास बात है और इसे जरा भी तवज्जो नहीं देनी चाहिए. 

वैक्सीन के साइड इफेक्ट के बारे में वीजी सोमानी ने कहा कि ये वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर जरा भी चिंता होती तो वे इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं देते. इन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार, सरदर्द, एलर्जी जैसी मामूली दिक्कतें हो सकती है. 

Advertisement

 

बता दें कि शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन को लेने से इनकार कर दिया था और इसे बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन बताया था. इसके बाद अखिलेश के विधायक आशुतोष सिन्हा ने कहा था कि ये वैक्सीन नपुंसक बनाने वाली हो सकती है. 

कल सिन्हा ने कहा था कि, 'हो सकता है बीजेपी वाले बाद में कह दें कि हमने जनसंख्या कम करने और नपुंसक बनाने के लिए वैक्सीन लगा दी.' आशुतोष सिन्हा ने अखिलेश यादव की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि 'सपा सुप्रीमो ने तथ्यों के आधार पर ही बयान दिया होगा, हमें लगता है कि कहीं ना कहीं उस वैक्सीन में ऐसी चीज होगी कि नुकसान हो जाए.' 

 

Advertisement
Advertisement