scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कोरोना से मौत के बाद अस्पताल में बदल गईं बुजुर्ग महिला की लाशें, अब DNA टेस्ट की तैयारी 

पुणे के सरकारी अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बुजुर्ग महिला की लाशें बदलने का आरोप है. परिवार के लोग जब बुजुर्ग महिला की लाश लेने अस्पताल पहुंचे, तो बुजुर्ग महिला की लाश को पहचानने से इंकार कर दिया. इसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने डीएनए टेस्ट करने का फैसला ​लिया है. 

Advertisement
X
कोरोना से मौत के बाद अस्पताल में बदल गईं बुजुर्ग महिला की लाशें
कोरोना से मौत के बाद अस्पताल में बदल गईं बुजुर्ग महिला की लाशें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों महिला की लाशों को रखा गया था मुर्दाघर में
  • एक परिवार पहचान करके ले गया महिला की लाश 
  • दूसरे परिवार ने लाश को पहचानने से किया इंकार 

महाराष्ट्र के पुणे से सटे औंध जिला सरकारी अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 90 साल की महिला की कोरोना से मौत के बाद उसके घरवालों ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी और महिला का शव सौंप दिया गया. अस्पताल प्रशासन की ओर से पहले जोर दिया जाता रहा कि सही शव घरवालों को सौंपा गया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब अस्पताल प्रशासन की ओर से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की जा रही है.  

Advertisement

बताया गया है कि महिला रखमाबाई जाधव की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनके घरवाले इलाज के लिए औंध जिला सरकारी अस्पताल ले गए. जहां महिला की मौत होने के बाद डॉक्टरों ने घरवालों को मौत की वजह कोरोना बताई. इसके बाद अस्पताल वालों ने महिला का शव मुर्दाघर में भेज दिया. अगले दिन रखमाबाई का शव लेने के लिए उनके बेटे दीपक और बहू माया अस्पताल पहुंचे. जो शव उन्हें सौंपा गया उसे देखकर वो हैरान रह गए. ये किसी और महिला का शव था. 

दूसरी तरफ, अस्पताल स्टॉफ का कहना था कि रात दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई थी. दोनों के शव मुर्दाघर में रखे गए थे. एक शव की पहचान कर उसके घरवाले ले गए. अस्पताल प्रशासन यही जोर देता रहा कि दूसरा शव रखमाबाई का ही है और परिवार वालों को इसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार करना चाहिए.

Advertisement

डीएनए टेस्ट की तैयारी

अस्पताल स्टॉफ की ये बातें सुनकर रखमाबाई के घरवाले हैरान रह गए. उनका कहना था कि जिस मां के साथ बचपन बिताया, जिसकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा, जिसके साथ जवानी बिताई, आखिर उसे पहचानने में हम गलती कैसे कर सकते हैं.

मीडियाकर्मियों तक ये बात पहुंची तो इस पर अस्पताल प्रशासन से संपर्क साधा गया. साथ ही सवाल किया गया कि इतनी गंभीर चूक को कैसे नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन नींद से जागा और जांच के आदेश दिए. साथ ही दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया. 

आखिर सच क्या है, ये जानने के लिए अब फिंगरप्रिंट और डीएनए टेस्ट कराए जाने की तैयारी है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि बीते तीन दिन से मुर्दाघर में रखी हुई लाश रखमाबाई की है या नहीं. 

वहीं घरवालों को ये डर भी सता रहा है कि उनकी मां का शव जो लोग साथ ले गए हैं, उन्होंने कहीं बिना चेहरे देखे ही अंतिम संस्कार भी न कर दिया हो. ऐसे में उन्हें अपनी मां का चेहरा आखिरी बार देखने का मौका भी नहीं मिलेगा. इसकी भरपाई अस्पताल प्रशासन कैसे करेगा. घरवालों का यह भी कहना है कि जो लोग शव ले गए, उनके बारे में भी अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.  (Input- समीर शेख)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement