scorecardresearch
 

उत्तराखंडः CM त्रिवेंद्र सिंह के OSD उर्वा दत्त कोरोना पॉजिटिव, पत्नी की हुई मौत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट कोरोना संक्रमित होने के बाद देहरादून में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. ओएसडी भट्ट की पत्नी भी कोरोना संक्रमित थीं जिनका गुरुवार को देहांत हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओएसडी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित थीं, हुई मौत
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के एक अन्य ओएसडी भी कोरोना संक्रमित
  • देहरादून में RT-PCR टेस्ट के बिना अब प्रवेश नहीं मिलेगा

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और उत्तराखंड इससे अछूता नहीं है. महामारी की दस्तक मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो चुकी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री रावत के ओएसडी उर्वा दत्त भट्ट कोरोना संक्रमित होने के बाद देहरादून में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. ओएसडी भट्ट की पत्नी भी कोरोना संक्रमित थीं जिनका गुरुवार देहांत हो गया. इससे पहले भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक अन्य ओएसडी भी कोरोना संक्रमित हैं.

दूसरी ओर, कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. राजधानी देहरादून में अब RT-PCR टेस्ट के बिना किसी प्रवेश नहीं मिलेगा. 

प्रशासन टेस्ट में सहयोग न करने वालों पर सख्ती करने जा रहा है. प्रशासन अब ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराएगा. 

सरकारी कोविड अस्पतालों में सुविधा की कमी पड़ने पर अब Synergy-CMI-Max-AIIMS अस्पतालों में भी कोविड के ईलाज की सुविधाएं बढ़ाने और संसाधन अतिरिक्त रखने के आदेश दिए गए हैं. देहरादून के DM डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह आदेश दिया है.

Advertisement

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने SDM को दिए आदेश में कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सर्विलांस को तेज किया जाए.

Advertisement
Advertisement