scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर बनेगा कोविड टेस्टिंग सेंटर, 8 घंटे में आएगा रिजल्ट

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब वहां पर ही टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी. जिसका कोरोना रिजल्ट नेगेटिव आएगा, उन्हें सात दिनों के क्वारनटीन से छूट मिल सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलेगी सुविधा
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलेगी सुविधा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी कोरोना जांच
  • बाहर से आने वाले लोगों की होगी जांच
  • नेगेटिव आने पर क्वारनटीन से छूट

कोरोना वायरस संकट के कारण लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है. इस बीच जल्द ही एयर बबल बनाकर कई देशों से उड़ान शुरू की जा सकती है. ऐसे में जो यात्री बाहर से दिल्ली एयरपोर्ट पर आएंगे, उनके लिए वहां पर ही कोरोना टेस्ट की सुविधा की जाएगी. 

Advertisement

जो भी व्यक्ति कोरोना नेगेटिव पाया जाएगा, उन्हें सात दिनों के क्वारनटीन पीरियड से छूट मिल सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, बाहर से आने वाले व्यक्ति को सात दिन क्वारनटीन में रहना जरूरी है. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें


एजेंसी की खबर के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर एक कोविड टेस्टिंग सेंटर बनाया जाएगा. यहां पर आठ घंटे में ही टेस्ट का रिजल्ट आ जाएगा, यानी यात्री को इतनी देर एयरपोर्ट पर रुक कर ही रिजल्ट का इंतजार करना होगा.

नेगेटिव आने वाले व्यक्ति को क्वारनटीन में नहीं रुकना होगा, इससे पहले जो व्यक्ति कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट जमा कर रहे थे उन्हें ये छूट मिल रही थी. अब दिल्ली एयरपोर्ट पर होने वाला टेस्ट ऐसे लोगों के लिए ही होगा जो ये सर्टिफिकेट नहीं ला पा रहे हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में 23 मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है. हालांकि, सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक लाख से अधिक लोगों को कई देशों से वापस लाया जा चुका है. 

अब जल्द ही एयर बबल बनाया जा रहा है, जिसके तहत अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, मालदीव के कई शहरों से कुछ निश्चित रूट बनाए जाएंगे. इन्हीं रूट पर सामान्य यात्री भी सफर कर पाएंगे. इन एयर बबल में एयर इंडिया के अलावा अन्य एयरलाइंस भी अपनी विमानसेवा जारी रख सकती हैं.
 

Advertisement
Advertisement