scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट की हो सकती है व्यवस्था

किसी इंटरनेशनल पैसेंजर के पास 8 अगस्त के बाद की यात्रा से पहले 96 घंटों में हुई कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट है और उसमें यात्री के नेगेटिव होने की पुष्टि हुई है तो उन्हें भारत में 7 दिन क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर हो सकती है यात्रियों की टेस्टिंग
एयरपोर्ट पर हो सकती है यात्रियों की टेस्टिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले
  • अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त
  • ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत
  • मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 पहुंची

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए कोविड-19 टेस्ट सुविधा की व्यवस्था की जा सकती है. टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने पर उन्हें 7 दिनों के अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन में नहीं भेजा जाएगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी साझा की. अधिकारियों ने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद यात्रियों को क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा.

Advertisement

अगर किसी इंटरनेशनल पैसेंजर के पास 8 अगस्त के बाद की यात्रा से पहले 96 घंटों में हुई कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट है और उसमें यात्री के पॉजिटिव नहीं होने की पुष्टि हुई है तो उन्हें भारत में 7 दिन संस्थागत पृथक-वास (क्वारंटाइन) में नहीं रहना पड़ेगा. 

एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर टेस्ट की सुविधा उन इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए होगी, जिनके पास कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नहीं है जिसमें उनके पॉजिटिव नहीं होने की पुष्टि हुई हो और वे पृथक-वास में नहीं रहना चाहते हों.' भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से ही अंतराराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.

कोरोना: देश में अब तक 50 हजार मौतें, पिछले 11 दिन में करीब 10 हजार लोगों की गई जान 

बता दें कि देश में कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 27 लाख के पार चले गए. देश में अब तक 19.77 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है. 

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 27,02,742 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 876 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है. 

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अनुसार देश में मृत्यु दर अब 1.92 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार 6,73,166 लोगों का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.91 प्रतिशत है. कुल 19,77,779 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement