scorecardresearch
 

दिल्लीः 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड टेस्ट, 6 अक्टूबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5%

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3944 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6 अक्टूबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली में रिकवरी रेट 93.14% है  (फाइल फोटो)
दिल्ली में रिकवरी रेट 93.14% है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,78,324 है
  • 24 घंटे में 3944 नए केस दर्ज किए गए
  • दिल्ली में इस वक्त 5,552 कंटेनमेंट जोन हैं

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड टेस्ट किए गए हैं. पहली बार एक दिन में करीब 79 हजार टेस्ट हुए हैं, जिसमें RT-PCR 36,370 और एंटीजन 42,579 टेस्ट शामिल रहे. 6 अक्टूबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% हुई है. 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच कोरोना केसों की पॉजिटिविटी रेट 6.8 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में 3944 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

मंगलवार को दिल्ली में 108 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी जबकि 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए थे. बता दें देश में कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. 

डेथ रेट- 1.62%
पॉजिटिविटी रेट- 5%
एक्टिव मरीज- 5.23%
कुल मामले- 5,78,324
अब तक हुई मौत- 9342

 

राजधानी में इस वक्त 5,552 कंटेनमेंट जोन हैं. हालात देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना टेस्ट की कीमत घटाकर 800 रुपये तय कर दी है. इसके अलावा अगर टेस्ट सैंपल का होम कलेक्शन होता है, तो कीमत 1200 रुपये होगी.

वैक्सीन को लेकर भी तैयारी शुरू 

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में वैक्सीन को लेकर भी तैयारियां जारी हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी को वैक्सीन में प्रायोरिटी मिलनी चाहिए. जिस समय भी वैक्सीन मिलेगी, दिल्ली के पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम है, हम कुछ ही हफ्तों में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का इस्तेमाल भी वैक्सीन की डोज लगाने में किया जा सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement