दिल्ली में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल गया है. पिछले 24 घंटे में 1066 मामले सामने आ गए हैं. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन बुधवार को आंकड़ा सीधे हजार पार चला गया. बढ़ते मामलों के साथ-साथ पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हुई है.
चिंता का विषय तो ये भी है कि राजधानी में एक बार फिर संक्रमण दर भी बढ़ने लगा है. इस समय दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.91% पर पहुंच गया है. कल राजधानी में कोरोना के 781 मामले दर्ज किए गए थे, उसे देखते हुए बुधवार का आंकड़ा काफी बड़ा है. अब मामलों का आंकड़ा ज्यादा दिख रहा है, लेकिन दिल्ली में टेस्टिंग की रफ्तार सुस्त है.
पिछले महीने जब दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, तब टेस्टिंग 30 हजार के करीब तक कर दी गई थी. लेकिन इस बार ये आंकड़ा 15 हजार के करीब चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 15433 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है.
वैसे दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से मामले 700 के करीब चल रहे थे. अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या क्योंकि कम रही, ऐसे में सरकार ने भी ज्यादा चिंता नहीं की. लेकिन अब मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल हुआ है, मामले सीधे हजार पार चले गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी किसी भी मरीज में ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है.
अभी इस समय दिल्ली के अलावा केरल, महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,313 केस सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,026 है.