scorecardresearch
 

कोरोना के बढ़ते ही दिल्ली में फिर लौट सकता है पाबंदियों का दौर? DDMA की बैठक में होगा फैसला

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियों का दौर फिर वापस आ सकता है. अगले हफ्ते डीडीएमए की अहम बैठक होने वाली है. उस बैठक में कई सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में फिर लौट सकती हैं पाबंदियां
दिल्ली में फिर लौट सकती हैं पाबंदियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आज कोरोना के 366 मामले
  • दिल्ली के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा

दिल्ली में कोरोना के मामले जिस स्पीड से फिर बढ़ने लगे हैं, सरकार के साथ-साथ लोग भी चिंतित हो गए हैं. पिछले तीन दिनों में तो कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. आज दिल्ली में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि राजधानी में एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट सकता है. 

Advertisement

इसी सिलसिले में अगले हफ्ते 20 अप्रैल को डीडीएमए (DDMA) की एक अहम बैठक होने वाली है. उस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर समीक्षा की जाएगी और कुछ पाबंदियां लगाने पर फैसला हो सकता है. कहा जा रहा है कि मास्क का इस्तेमाल एक बार फिर से अनिवार्य किया जा सकता है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने का चलन भी फिर शुरू हो सकता है. सरकार मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगा सकती है. 

दिल्ली मेट्रो में भी मास्क को लेकर सख्ती बढ़ाई जा सकती है. वहां भी मास्क नहीं बनने पर एक्शन होगा. वैसे इन तमाम पाबंदियों के बीच दिल्ली सरकार एक बात लगातार कह रही है कि उनकी तरफ से स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. सरकार की मानें तो वे बच्चों को लेकर काफी संजीदा है. उनकी तरफ से स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी की गई हैं. अब सरकार का प्रयास है कि हर स्कूल सिर्फ उन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे. डीडीएमए की बैठक में भी उस सख्ती को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि डीडीएमए की ये अहम बैठक अगले हफ्ते बुधवार को होने जा रही है. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में यह बैठक की जाएगी. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ,मुख्य सचिव विजय देव के साथ राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल भी शामिल होंगे.

वैसे डीडीएमए तो सख्त फैसले ले सकती है. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से भी कई तैयारियां कर ली गई हैं. राजधानी के तमाम अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेड की कमी ना हो, इसलिए 65 हजार अतिरिक्त बेड के इंतजाम पर जोर दिया जा रहा है. सरकार टीकाकरण अभियान को भी और तेज करने पर विचार कर रही है. खबर है कि सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा सकती है. ये बूस्टर डोज सरकार मुफ्त में देने पर विचार कर रही है. 

इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आदेश पर सभी बड़े और छोटे ऑक्सीजन टैंकों में टेलीमेट्री डिवाइस लगाए गए हैं. इससे ऑक्सीजन की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी और इमरजेंसी के वक्त जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद मिलेगी.

Live TV

Coronavirus in India: सावधान! फिर लौट रहा कोरोना

Advertisement
Advertisement