Covid-19 In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. बुधवार को यहां लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए. बुधवार को कोरोना के 1375 केस दर्ज किए गए. जो एक दिन पहले आए मामलों से 257 ज्यादा हैं. मंगलवार को 1118 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है.
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ-साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी था, जो बुधवार को बढ़कर 7.01 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 909 लोग रिकवर हुए. बुधवार को दिल्ली में 19,622 कोरोना टेस्ट किए गए.
इससे पहले 14 जून को दिल्ली में कोरोना के 614 केस दर्ज किए गए थे. लेकिन अगले ही दिन संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया और संख्या बढ़कर सीथे 1118 हो गई.
कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में कोरोना के मामले कंट्रोल में आते दिख रहे थे, लेकिन अचानक आए उछाल ने लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य में बुधवार को 4024 नए मामले सामने आए हैं. यहां आज संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है. मुंबई की बात करें तो यहां 2,293 केस आए हैं और 1 मरीज की मौत हुई है.