दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर हजार पार हो गए हैं. कल कम टेस्टिंग की वजह से जो संख्या 800 से भी नीचे चली गई थी, अब वो आंकड़ा फिर हजार पार चला गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मामले सामने आ गए हैं और एक शख्स की मौत हुई है.
वैसे राजधानी में मंगलवार कोरोना टेस्टिंग की संख्या फिर बढ़ा दी गई है. जो संख्या कल 16 हजार के करीब दर्ज हुई थी, आज 25528 टेस्ट कर लिए गए हैं. यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या 15609 है और एंटीजन 9919 रहे हैं. अब टेस्टिंग बढ़ने से मामलों में तो इजाफा हुआ ही है, इसके अलावा संक्रमण दर में भी कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है. अभी भी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट चार फीसदी से ज्यादा चल रहा है. राजधानी में 4.38% संक्रमण दर दर्ज किया गया है.
अब दिल्ली में पहले की तुलना में कोरोना मामलों में कमी देखने को तो मिल रही है, लेकिन सरकार कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. ऐसे में मास्क से लेकर दूसरी गाइडलाइन तक, सबकुछ आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाली हैं. वैसे इस समय दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहां भी कोरोना मीटर पहले की तुलना में तेज हुआ है. महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ते मामलों के बीच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक कर रही है. बच्चों के टीकाकरण पर भी जोर दिया गया है और कोरोना नियमों के पालन पर भी फोकस रहा है.