scorecardresearch
 

Corona in Delhi: मामलों में गिरावट सिर्फ आधा सच, टेस्टिंग कर दी गई कम

दिल्ली में कहा जा रहा है कि कोरोना मामलों में कुछ गिरावट देखने को मिली है. आंकड़े जरूर इस ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन एक दूसरा आंकड़ा अलग कहानी भी बयां करता है. इस समय राजधानी में कोरोना टेस्टिंग कम कर दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में कम हुई कोरोना टेस्टिंग ( सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में कम हुई कोरोना टेस्टिंग ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में संक्रमण दर 30.64% दर्ज किया गया
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,718 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 20,718 नए मामले सामने आए हैं, वहीं तीस लोगों की मौत भी हुई है. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि राजधानी में अब कोरोना पीक गुजर चुकी है और मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी.

Advertisement

कम मामले सिर्फ आधा सच

अब उनके बयान को आधार माना जाए तो हां राजधानी में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन दूसरी सच्चाई ये भी है कि कोरोना टेस्टिंग को कम कर दिया गया है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 67,624 लोगों का टेस्ट किया गया है. इसमें 54,141 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है तो वहीं 13,483 लोगों ने एंटीजन टेस्ट करवाया है. ऐसे में कम टेस्टिंग ने मामलों में तो गिरावट ला दी है लेकिन संक्रमण दर फुल स्पीड से बढ़ रही है. अभी राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30.64 फीसदी पहुंच गई है.

दिल्ली में टेस्ट के असल आंकड़े

दिल्ली के टेस्टिंग हाल पर नजर डालें तो 10 जनवरी को 76670 टेस्ट हुए, 19166 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 25% दर्ज हुआ था. 11 जनवरी को 82884 टेस्ट हुए, 21259 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 25.65% दर्ज हुआ था. 12 जनवरी को 105102 टेस्ट हुए, 27561 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 26.22% दर्ज हुआ था. 13 जनवरी को 98832 टेस्ट हुए, 28867 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 29.21% दर्ज हुआ था. 14 जनवरी को 79578 टेस्ट हुए, 24282 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी रेट 30.64% दर्ज हुआ था.

Advertisement

अस्पतालों का क्या हाल?

वहीं राजधानी के अस्पतालों की बात करें तो अभी कुल 2620 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 102 कोविड सस्पेक्ट हैं और 2518 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं. इन कुल 2518 मरीजों में 2170 दिल्ली से हैं और 348 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 887 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 113 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 724 कोरोना मरीज ICU में हैं. दिल्ली कोरोना बुलेटिन के अनुसार डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में बेड्स में 15,494 में से 2620 पर मरीज हैं और 83.09% बेड्स खाली हैं.

Advertisement
Advertisement