scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना 'आउट ऑफ कंट्रोल', 90% ICU बेड फुल, सिसोदिया बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे. फिलहाल, दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित
  • दिल्ली के 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हैं

कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने के आसार हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा तेजी से कोरोना का वायरस फैल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना इस कदर फैल गया है कि सिस्टम के हाथ पांव फूलने लगे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे. फिलहाल, दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.  दिल्ली में कोरोना के 16 हजार बेड हैं. भीड़ में जाने से संक्रमण का डर है.

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है. लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है. इससे लड़ने का एकमात्र उपाय मेडिकल मैनेजमेंट है. अभी दिल्ली में 26000 लोग होम आइसोलेशन में हैं. हमारे पास 16000 बेड हैं जिनमें से 50% बेड खाली हैं. 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दुकानदारों को आश्वस्त करना चाहता हूं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. हम लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं रखते हैं. हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें, यदि जरूरत हो, तो कुछ बाजारों को सील किया जा सकता है, जिसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, लेकिन यह किसी भी तरह से लॉकडाउन नहीं होगा.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब आईसीयू 90% भर गए थे, इस पर हमें चिंता हुई थी, हमने केंद्र सरकार से बात की और केंद्र सरकार ने हमें 750 बेड देने की बात कही. जैसे ही ये आईसीयू बेड आ जाएंगे फिर हमें आईसीयू की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोरोना को रोकने के सारे इंतजाम दिल्ली सरकार अच्छे से कर रही है.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले लॉकडाउन फिर से लगाने के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा. यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है. दिल्ली में 24 घंटों में 6396 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 99 लोगों ने जान गंवाई है. नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस की कुल संख्या 42 हजार तक पहुंच गई है.

 

Advertisement
Advertisement