scorecardresearch
 

दिल्ली: होली से पहले बेकाबू होता कोरोना, 26 मार्च को बना इस साल का नया रिकॉर्ड

होली के त्योहार से पहले देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. राजधानी दिल्ली में वायरस रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. संक्रण की दर तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते दिल्ली की चिंता भी बढ़ रही है.

Advertisement
X
होली से पहले बेकाबू होता कोरोना
होली से पहले बेकाबू होता कोरोना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में आए कोरोना के 1534 नए केस 
  • रिकवरी रेट घटकर पहुंचा 97.39% 
  • कोरोना की वजह से हुईं 9 नई मौतें 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. दिसंबर के बाद यह पहला मौका है, जब ​दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1534 नए केस सामने आए हैं. इन आंकड़ों ने दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है. चिंता इस बात को लेकर भी है कि होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में जरा सी लापरवाही बड़ा संकट पैदा कर सकती है. 

Advertisement

राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामले डेढ़ हजार से अधिक रहे. 26 मार्च को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1534 नए केस सामने आए. इससे पहले 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1547 नए मामले सामने आए थे. वहीं दिल्ली में सक्रमण की दर वर्तमान में 1.8 प्रतिशत है, जो 16 दिसंबर को 2.16 थी. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले 27 जनवरी को नौ लोगों की जानें गईं थीं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होनी वाली मौतों का कुल आंकड़ा 10,987 पहुंच गया है. 

दिल्ली की बात करें तो यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार को पार कर चुकी है. दिल्ली में अभी 6 हजार 51 कुल एक्टिव केस हैं. 29 दिसंबर 2020 के बाद ये सबसे बड़ी संख्या है. उस दौरान दिल्ली में सक्रिय केसों की संख्या 6,122 थी. वहीं होम आइसोलेशन का आंकड़ा 3 हजार 312 पहुंच गया है, जो 27 दिसम्बर 2020 को 3,335 था.  

Advertisement

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.92 प्रतिशत पहुंच गई है, वहीं रिकवरी रेट घटकर 97.39 प्रतिशत पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में 1534 नए केस सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 6,54,276 पहुंच गया है. वहीं राहत की बात ये भी है कि 971 मरीज आज डिस्चार्ज होकर घर भी पहुंच गए हैं. दिल्ली में कुछ कंटेनमेंट जोन की संख्या 1423 है. वहीं 26 मार्च को दिल्ली में 85 हजार 92 टेस्ट हुए, जिसमें RTPCR के 53,044 और एंटीजन के 32,048 टेस्ट हुए हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement